दिल्ली, महाराष्ट्र को पीएम की सलाह माननी चाहिए, ईंधन पर वैट घटाना चाहिए : गोवा सीएम

Delhi, Maharashtra should follow PMs advice, reduce VAT on fuel: Goa CM
दिल्ली, महाराष्ट्र को पीएम की सलाह माननी चाहिए, ईंधन पर वैट घटाना चाहिए : गोवा सीएम
नई दिल्ली दिल्ली, महाराष्ट्र को पीएम की सलाह माननी चाहिए, ईंधन पर वैट घटाना चाहिए : गोवा सीएम
हाईलाइट
  • गोवा में पेट्रोल की कीमत फिलहाल 106.51 रुपये प्रति लीटर

डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में गैर-भाजपा सरकारों पर निशाना साधा और दोनों राज्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह मानने और ऑटो ईंधन की कीमतों को कम करने के लिए राज्य करों में कटौती करने का आग्रह किया है।

सावंत ने ईंधन की कीमतों पर राज्य वैट को और कम करने से भी इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि गोवा सरकार ने पिछले साल नवंबर में दोनों ईंधन पर पेट्रोल और डीजल पर वैट 7 रुपये प्रति लीटर कम कर दिया था।

सावंत ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, हमने इसे (वैट कम किया) पहले ही कर दिया है। डीजल और पेट्रोल के लिए इसे 7 रुपये कम कर दिया गया है। कर्नाटक और गुजरात ने भी ऐसा किया है।

सावंत ने कहा, पीएम ने उन राज्यों से अनुरोध किया है, जिन्होंने इसे (अभी तक) कम नहीं किया है। दिल्ली और महाराष्ट्र ने ऐसा नहीं किया है। गोवा में पेट्रोल की कीमत फिलहाल 106.51 रुपये प्रति लीटर है, जबकि राज्य में डीजल की कीमत 97.49 रुपये प्रति लीटर है।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   28 April 2022 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story