गुजरात में कांग्रेस के आदिवासी विधायक अनंत पटेल पर हमला, विधायक समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के नवसारी में कुछ अज्ञात बदमाशों ने कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर हमला किया जिसमें विधायक घायल हो गए। घायल विधायक और उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। पूरा मामला 8 अक्टूबर का बताया जा रहा है। मामले में पुलिस मूक बनी हुई है। कांग्रेस के आदिवासी विधायक ने जिला पंचायत प्रमुख और उसके गुड़ों पर मारपीट का आरोप लगाया है। आदिवासी विधायक पर हुए हमले में विधायक को काफी चोट आई है। एमएलए के सिर से खून की धारा बहने लगी।
बाद में कांग्रेस विधायक समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान एक दुकान में आग लगा दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। विरोध करते हुए कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल ने मीडिया से कहा कि हम धरने पर बैठे हैं। जब तक उस ज़िला पंचायत प्रमुख और उसके गुंडों को पकड़ा नहीं जाता तब तक हमारा धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
हम धरने पर बैठे हैं। जब तक उस ज़िला पंचायत प्रमुख और उसके गुंडों को पकड़ा नहीं जाता तब तक हम यहां धरना करेंगे: कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल pic.twitter.com/CMVae3tlX7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2022
वहीं मामले को लेकर पुलिस की ओर से बयान आया है कि कल 4-5 लोगों ने अनंत पटेल पर हमला किया, जिसके बाद वह अपने आदिवासी समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि 3 दिनों के भीतर दोषी को पकड़ा जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।मौके पर पुलिस तैनात थी लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।
कल 4-5 लोगों ने अनंत पटेल पर हमला किया, जिसके बाद वह अपने आदिवासी समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि 3 दिनों के भीतर दोषी को पकड़ा जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।मौके पर पुलिस तैनात थी लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है: संजय राय, DSP, नवसारी,गुजरात pic.twitter.com/hRoTco5yr3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2022
Created On :   9 Oct 2022 2:41 AM GMT