कोरोना संकट: मायावती बोलीं- केन्द्र और राज्य सरकारों को ज्यादा गंभीर होने की जरूरत

Central and State Governments need more serious about Corona: Mayawati
कोरोना संकट: मायावती बोलीं- केन्द्र और राज्य सरकारों को ज्यादा गंभीर होने की जरूरत
कोरोना संकट: मायावती बोलीं- केन्द्र और राज्य सरकारों को ज्यादा गंभीर होने की जरूरत

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कोरोना को लेकर केन्द्र और राज्य सरकारों को और ज्यादा गंभीर होने की सलाह दी है। मायावती ने सोमवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा, देश में कोरोना महामारी से पीड़ितों व उससे बढ़ती मौतों की चिंताओं के बीच आज 69वें दिन लॉकडाउन-5 कुछ छुट के साथ प्रारम्भ हो गया है जो 30 जून तक चलेगा जबकि अभी भी पूरा देश कोरोना की मार से त्रस्त है तो ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों को और भी ज्यादा गंभीर होने की जरूरत है।

उन्होंने आगे लिखा, नेपाल ने अपने देश का नया नक्शा तैयार करके उसमें कालापानी सहित भारत के 370 किलोमीटर क्षेत्र पर अपना दावा ठोककर भारत को निश्चित ही नई दुश्कर स्थिति में डाल दिया है। ऐसे में पड़ोसी देश नेपाल के इस अनापेक्षित कदम पर केन्द्र की सरकार को जरूर गंभीरतापूर्वक सोच-विचार करना चाहिए।

 

Created On :   1 Jun 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story