रतलाम के महापौर चुनाव परिणाम में बीजेपी- कांग्रेस में देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला, जल्द तय होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 

BJP-Congress will see a tough fight in Ratlams mayoral election, the fate of the candidates will be decided soon
रतलाम के महापौर चुनाव परिणाम में बीजेपी- कांग्रेस में देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला, जल्द तय होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 
नगरीय निकाय चुनाव परिणाम रतलाम के महापौर चुनाव परिणाम में बीजेपी- कांग्रेस में देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला, जल्द तय होगा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 

डिजिटल डेस्क, रतलाम। नगरीय निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के परिणाम बुधवार को आने वाले है।लेकिन रतलाम में नतीजे आने से पहले  बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जीतने का दावा कर रही हैं। महापौर भाजपा का बनेगा या कांग्रेस का यह बुधवार को होने वाली मतगणना में स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि दोनो ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए भरसक प्रयास किया है। बीजेपी ने यहां पर प्रहलाद पटेल और कांग्रेस ने मंयक जाट को अपना उम्मीदवार बनाया है।   

प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह  चौहान और भाजपा के प्रदेश   अध्यक्ष वी डी शर्मा ने यहां पर पार्टी उम्मीदवार को पक्ष में प्रचार किया वहीं कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी मंयक जाट को जीताने के लिए भरसक प्रयास किया है।यही नहीं दोनो ही पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने अपने- अपने उम्मीदवार को जीताने की अपील जनता  से किया था लेकिन यह तो अब केवल मतगणना होने बाद ही साफ हो पाएगा कि किसका महापौर बनने वाला हैं।  

कांग्रेस ने 32 वर्षीय मयंक जाट जो वर्तमान में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं उन पर अपना दांव लगया है। मयंक एनएसयूआई अध्यक्ष भी रह चुके है।  और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया के करीबी माने जाते हैं ।मंयक का मुकाबला बीजेपी के प्रहलाद पटेल से है । बता दें 46 वर्षीय प्रहलाद पिछली बार रतलाम में सबसे ज्यादा वोट से पार्षद चुने गए थे। और पार्टी में अपनी अच्छी पकड़ भी रखते हैं। 

2004 से नगर निगम रतलाम के महापौर पद में बीजेपी का कब्जा रहा है। यहां पर आशा मौर्य वर्ष 2004 , शैलेंद्र डागा वर्ष 2009 में वहीं पिछले चुनावों में डॉ. सुनीता यार्दे महापौर बनी थी। वर्तमान में नगर निगम चुनाव में बीजेपी  विकास कार्य और सुशासन के नाम पर चुनाव मैदान पर उतरी हैं। वहीं कांग्रेस इस बार यहां से जीत दर्ज कराना चाहती है।  

Created On :   19 July 2022 4:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story