दिल्ली मेयर चुनाव में आप की जीत, भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराकर शैली ओबेरॉय बनी मेयर, केजरीवाल बोले -गुंडे जीते जनता हारी

Big win for AAP in Delhi Mayor election, Shaili Oberoi became mayor by defeating BJPs Rekha Gupta
दिल्ली मेयर चुनाव में आप की जीत, भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराकर शैली ओबेरॉय बनी मेयर, केजरीवाल बोले -गुंडे जीते जनता हारी
दिल्ली एमसीडी मेयर इलेक्शन दिल्ली मेयर चुनाव में आप की जीत, भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराकर शैली ओबेरॉय बनी मेयर, केजरीवाल बोले -गुंडे जीते जनता हारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से चल रही खींचतान के बाद आखिरकार दिल्ली को अपना मेयर मिल गया है। आम आदमी पार्टी की नेता शैली ओबरॉय ने चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता को कड़े मुकाबले में मात देकर चुनाव जीता। शैली को 150 वोट मिले उन्होंने रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराया। 

 बता दें कि दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है जब आम आदमी पार्टी ने मेयर के चुनाव जीता है। 4 दिसंबर को हुए इस चुनाव का परिणाम 7 दिसंबर को घोषित हुआ था, जिसमें 250 वार्डों में से आप ने 134 वार्डों पर जीत हासिल कर स्पष्ट बहुमत के आंकड़े को छू लिया था। वहीं बीजेपी ने 104 वार्डों पर जीत हासिल की थी।

मेयर बनने के बाद डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि 'मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी। मुझे आशा है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारू संचालन में सहयोग करेंगे।'

गुंडे हारे, जनता जीती - केजरीवाल

दिल्ली के सीएम और आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चुनाव में जीत हासिल करने पर शैली ओबेरॉय बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, गुंडे हार गए, जनता जीत गई।  दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार। डॉ. शैली ओबेरॉय को मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई।  

चुनाव में जीतने के लिए इतने वोट चाहिए थे

250 सीट के सदन में मेयर पद पाने के लिए 138 मतों की जरूरत थी। आप के पास 151 पार्षद हैं, जिनमें से 134 चुने हुए हैं। इसके साथ ही पार्टी के पास 13 विधायक, 3 सांसद और एक निर्दलीय पार्षद का सपोर्ट पार्टी को रहा। वहीं बीजेपी के पास पार्षदों की संख्या 112 थी। जिसमें चुने हुए पार्षद 104 थे जबकि 7 सांसद और 1 विधायक का सपोर्ट पार्टी को रहा हैं। बात करें कांग्रेस पार्टी को चुनाव में चुने गए उनके 9 पार्षदों ने चुनाव के बहिष्कार कर दिया था। 

गौरतलब है कि मेयर चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में निर्वाचित पार्षद, दिल्ली के 7 लोकसभा और 3 राज्यसभा सांसदों के साथ 14 विधायक शामिल हैं। इस तरह कुल वैध वोटों की संख्या 274 हो गई थी, जिनमें से 9 कांग्रेस विधायकों के चुनाव का बॉयकाट करने के चलते वोटों की संख्या 274 से घटकर 265 पहुंच गई थी। इस तरह चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 134 वोटों की जरूरत थी। जिसमें जीत हासिल करने के लिए कुल 138 वोट चाहिए थे।  

वोटिंग के पहले भिड़े आप और बीजेपी वर्कर

मेयर पद के लिए मतदान सुबह 11 बजे शुरू हुआ था। लेकिन इससे पहले ही आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी। सिविक सेंटर इलाके में दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में हालात हंगामेदार हो गए थे। दरअसल, आप समर्थक बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की एंट्री का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई थी।  

Created On :   22 Feb 2023 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story