अब 'आप' ने शुरू की ईडी को घेरने की तैयारी! आप सांसद संजय सिंह ने ईडी को भेजा मानहानि का नोटिस, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

AAP MP Sanjay Singh sent defamation notice to ED, said to take legal action for not apologizing
अब 'आप' ने शुरू की ईडी को घेरने की तैयारी! आप सांसद संजय सिंह ने ईडी को भेजा मानहानि का नोटिस, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी
दिल्ली आबकारी नीति मामला अब 'आप' ने शुरू की ईडी को घेरने की तैयारी! आप सांसद संजय सिंह ने ईडी को भेजा मानहानि का नोटिस, कानूनी कार्रवाई की दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भेजा है। जानकारी के मुताबिक संजय सिंह ने आबकारी नीति मामले की चार्टशीट में अपना नाम गलत तरीके से शामिल करने को लेकर यह नोटिस भेजा है। अपने नोटिस में संजय ने 48 घंटे के भीतर माफी मांगने और ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक ये नोटिस उन्होंने ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और मामले की जांच कर रहे अधिकारी जोगेन्दर को भेजा है

मेरे खिलाफ न कोई सबूत न गवाह

आप सांसद के मुताबिक इस केस में न उनके खिलाफ कोई गवाह न ही कोई सबूत है। ईडी ने उनकी छवि खराब करने के लिए उनका नाम शिकायत में डाला है। उन्होंने कहा, आबकारी नीति मामले की चार्टशीट में उनका नाम फर्जी तरीके से डाला गया है जबकि मामले से जुड़े किसी भी गवाह ने मेरा नाम तक नहीं लिया है। इसके बाद भी इसमें मेरा नाम होना इस ओर इशारा करता है कि ईडी द्वारा मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है। 

बता दें कि 20 अप्रैल को संजय ने चेतावनी दी थी कि जिस तरह से उनका नाम आबकारी नीति घोटाले में डाला गया है वह उसे लेकर ईडी के अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का मुकादमा दायर करेंगे। 

नेताओं पर दबाव डालकर लिए जा रहे झूठे बयान

वहीं हाल ही में इस मामले पर आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ईडी द्वारा नेताओं पर दबाव डालकर झूठे बयान लिए जा रहे हैं। केजरीवाल के मुताबिक,  ईडी आप नेताओं को फंसाने के लिए उन्हें प्रताड़ित कर रही है। एजेंसी द्वारा उन दबाव डालकर उनसे झूठे बयान लिए जा रहे हैं। संजय सिंह का नाम केस में शामिल किए जाने पर उन्होंने कहा कि ईडी ने जिस व्यक्ति के बयान के आधार पर संजय सिंह का नाम अपने चार्जशीट में लिया है, उसने अपने बयान में वैसा कुछ नहीं कहा, जैसा कि चार्जशीट में ईडी ने उल्लेख किया है। 


 

Created On :   22 April 2023 11:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story