मप्र की 50 हजार बालिकाओं ने लिखे शिवराज को पत्र

50 thousand girls of MP wrote letter to Shivraj
मप्र की 50 हजार बालिकाओं ने लिखे शिवराज को पत्र
मध्य प्रदेश मप्र की 50 हजार बालिकाओं ने लिखे शिवराज को पत्र
हाईलाइट
  • 42 लाख से अधिक बालिकाएं लाडली लक्ष्मी की श्रेणी में आ चुकी हैं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 की शुरूआत हो गई है। इस योजना को लेकर राज्य की 50 हजार बालिकाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अपनी जिंदगी में आए बदलाव का जिक्र किया है।

प्रदेश की 50 हजार से अधिक बेटियों ने चिट्ठी लिखकर लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलने से अपनी अध्ययन यात्रा को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि, बेटियों, मेरे रहते हुए तुम्हारी पढ़ाई की राह में कोई बाधा नहीं आ पायेगी। तुम पढ़ो, आगे बढ़ो, मेरी शुभकामनाएं, आशीर्वाद तुम्हारे साथ है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री चौहान को मयरीन खान नाम की बेटी ने भी पत्र लिखा, जिससे चौहान ने फोन पर बात भी की। मायरीन ने अपने पत्र में बेटियों पर स्वलिखित कविता और योजना के बाद समाज के ²ष्टिकोण में आये परिवर्तन की बात कही।

मुख्यमंत्री चौहान ने मायरीन से दूरभाष पर बात की और उसका हालचाल जाना। साथ ही बालिका के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। इस योजना की शुरुआत से अब तक 42 लाख से अधिक बालिकाएं लाडली लक्ष्मी की श्रेणी में आ चुकी हैं।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 May 2022 6:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story