संध्या थियेटर भगदड़ मामला: तेलंगाना विधानसभा में उठा मुद्दा, अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन पर साधा निशाना
- तेलंगाना विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी
- विधानसभा में उठा संध्या थिएटर भगदड़ का मुद्दा
- रेवंत रेड्डी ने अल्लू अर्जुन पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ का मुद्दा तेलंगाना विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जोरों-शोरों से उठाया गया। AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा के भीतर अल्लू अर्जुन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने साउथ सुपरस्टार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जब अल्लू अर्जुन को भगदड़ और उसमें हुई महिला की मौत के बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि अब फिल्म हिट होगी।
रेवंत रेड्डी ने भी की आलोचना
वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी मामले को लेकर अल्लू अर्जुन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हीरो लापरवाह था और मौत की सूचना देने के बावजूद भी थिएटर से बाहर नहीं जा रहा था। फिल्म के प्रीमियर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "पीड़ित का परिवार हर महीने 30 हजार कमाता है, लेकिन फिल्म के टिकट पर 3000 खर्च करता है, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का प्रशंसक है।" बता दें कि इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।
अल्लू अर्जुन से मिलने वाले इंडस्ट्री के लोगों को भी घेरा
जेल से जमानत मिलने के बाद जब अल्लू अर्जुन अपने घर पहुंचे तो उनसे मिलने कई बड़े एक्टर और डायरेक्टर्स पहुंचे थे। इसे लेकर सीएम ने विधानसभा ने सवाल पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री उनसे उनके घर पर क्यों मिल रही थी? क्या उनके हाथ या पैर टूट गए थे। इससे पहले जिस दिन अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था तब सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा था कि कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा था, "मैं मामले की जांच में हस्तक्षेप नहीं करूंगा। भगदड़ में हुई मौत के कारण पुलिस ने कार्रवाई की है।"
बता दें कि अल्लू अर्जुन के मामले को लेकर भारतीय सियासत दो धड़ों में बंट हुई दिख रही है। साउथ सुपरस्टार को जेल होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पर क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान न करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, "कांग्रेस को क्रिएटिव इंडस्ट्री के प्रति कोई सम्मान नहीं है और अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने इसे फिर से साबित कर दिया है। संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना राज्य और स्थानीय प्रशासन की खराब व्यवस्था का स्पष्ट मामला था। अब, उस दोष को मिटाने के लिए, वे इस तरह के प्रचार स्टंट में लिप्त हैं।"
Created On :   21 Dec 2024 8:32 PM IST