पलटवार: 'वो मुझे कितनी भी गालियां दें...फर्क नहीं पड़ता', योगी आदित्यनाथ के गिद्ध-सुअर वाले बयान पर बोलीं ममता बनर्जी

- योगी आदित्यनाथ के गिद्ध सुअर वाले बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार
- भगदड़ मामले को लेकर घेरा
- बंगाल के गंगासागर और दुर्गापूजा का किया जिक्र
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। प्रयागराज महाकुंभ पर दिए बयान को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहीं पं. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सुअर-गिद्ध वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया था।
उन्होंने मीडिया से कहा, 'योगी साहब मुझे चाहे जितनी भी गालियां दें, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं एक मुख्यमंत्री के तौर पर उनका सम्मान करती हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मैं कहूंगी कि जो परिवार प्रभावित हुए हैं, उन्हें आपने पोस्टमॉर्टम या मृत्यु प्रमाण पत्र तक नहीं दिया है। हमने यहां पहुंचे शवों का पोस्टमॉर्टम किया है। मुझे नहीं पता कि अन्य राज्यों में क्या हुआ और अगर आपने मुआवजे की घोषणा की है तो आपको उन्हें पैसा देना चाहिए।'
मेरे बयान को तोड़फोड़ पेश किया
वहीं अपनी मृत्यु कुंभ वाली टिप्पणी पर सफाई देते हुए बंगाल सीएम ने कहा, "हमारा यही मतलब था, लेकिन कई लोगों ने इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया और कई लोगों ने भयानक बातें कही हैं। मैं कहूंगी कि वे जो कह रहे हैं, वह झूठ है.. पूरी तरह झूठ। मैंने अपने जीवन में कभी किसी धर्म का अपमान नहीं किया है और न ही कभी करूंगी।"
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में भी ऐसे आयोजन होते हैं जिसमें भारी भीड़ उमड़ती है जैसे कि गंगासागर मेला और दुर्गा पूजा। टीएमसी प्रमुख ने आगे कहा कि इस दौरान हम भी कई दिनों तक नहीं सोते हैं। हर चीज पर नजर रखते हैं। हम बारीकी से योजना बनाते हैं, नहीं तो लोगों को परेशानी होती है। बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बयान दिया था कि जिसने कुंभ में जो कुछ देखा उसे वो दिखा गिद्दों की लाश दिखी और सुअरों को गंदगी।
Created On :   26 Feb 2025 12:20 AM IST