Waqf Amendment Bill: 'दूसरी सरकार बनते ही वक्फ संशोधन बिल करेंगे रद्द', सीएम ममता बनर्जी का बड़ा दावा, देश बांटने का भी लगाया आरोप

दूसरी सरकार बनते ही वक्फ संशोधन बिल करेंगे रद्द, सीएम ममता बनर्जी का बड़ा दावा, देश बांटने का भी लगाया आरोप
  • वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा जारी
  • ममता बनर्जी ने बीजेपी को घेरा
  • पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (3 अप्रैल) को वक्फ संशोधन बिल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार हटेगी तब वक्फ बिल को हटा रद्द कर देंगे। इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी पर भी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बिल इसलिए लाया गया है ताकि लोगों को बांटा जा सके। आपको बता दें कि, कल यानि कि बुधवार (2 अप्रैल) को वक्फ संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा में पारित हो गया है। इस समय राज्यसभा में इसको लेकर चर्चा जारी है।

ममता बनर्जी का कड़ा प्रहार

सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा ने देश को बांटने के लिए वक्फ संशोधन बिल पेश किया है। जब भाजपा नीत सरकार हटेगी और नई सरकार आएगी तो वक्फ विधेयक को रद्द करने के लिए संशोधन किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी कोलकाता में लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

ऑल बंगाल माइनॉरिटी यूथ फेडरेशन का विरोध

कोलकाता में ऑल बंगाल माइनॉरिटी यूथ फेडरेशन ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में झंडे लेकर जोरदार नारेबाजी की।

टीएमसी पर तंज

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि यह संविधान की जीत है। भाजपा ने हमेशा मुसलमानों को अपना भाई माना है जबकि अन्य पार्टियां विशेषकर यह तृणमूल की सरकार मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक मानती हैं यह बिल सबके हक में होगा।

Created On :   3 April 2025 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story