वार-पलटवार: 'ममता बनर्जी ने लोकतंत्र में पिंजरे में कर रखा है बंद...', बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान

- बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान
- कहा- ममता बनर्जी ने लोकतंत्र में पिंजरे में कर रखा है बंद
- कहा- बंगाल में पुलिस रिपोर्ट तक नहीं लिखती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय राजस्थान जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर तंज कसा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर उन्होंने कहा- उन्होंने पूरे लोकतंत्र को पिंजरे में बंद कर रखा है। पहले उन्हें देखना चाहिए कि उनके राज्य में लोकतंत्र है या नहीं। हर दिन राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या होती है और पुलिस रिपोर्ट तक नहीं लिखती।
ममता सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ममता को कोई बयान देने का अधिकार नहीं है। अगर इस देश में हिंसा की राजनीति के लिए कोई जिम्मेदार है और लोकतंत्र की हत्या के लिए कोई जिम्मेदार है, तो वो ममता बनर्जी हैं। 50% मतदान केंद्रों पर कब्जा कर लिया जाता है। पुलिस, गुंडे और राजनीतिक लोगों का गठजोड़ है। अगर बंगाल में स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव होते हैं, तो वहां ममता की पार्टी की जमानत जब्त हो जाएगी।
मैं भाग्यशाली हूं- कैलाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कहा- मैं भाग्यशाली हूं कि मैं पहले और 2014 में नगरीय प्रशासन मंत्री था। उस समय केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायता बहुत ज़्यादा नहीं थी। लेकिन, अब स्थानीय निकायों को केंद्र सरकार से बहुत बड़ा बजट मिलता है। हमारे शहरों को विकसित करने और उन्हें साफ-सुथरा बनाने में निश्चित रूप से बहुत मेहनत लगती है, लेकिन लोग करते हैं और हमें अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं।
Created On :   3 March 2025 11:22 PM IST