महाराष्ट्र चुनाव 2024: पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जैसी बीमारी...जानिए आखिर राहुल गांधी क्यों कहा ऐसा

पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जैसी बीमारी...जानिए आखिर राहुल गांधी क्यों कहा ऐसा
  • महाराष्ट्र के चंद्रपुर में की राहुल गांधी में की रैली
  • जो बाइडेन से की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना
  • जाति जनगणना पर दिया बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है। जैसे-जैसे इसका वक्त नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सूबे का सियासी पारा हाई होते जा रहा है। सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में राज्य चंद्रपुर में चुनाव सभा करने आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जुबानी हमला किया। उन्होंने पीएम की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की। कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मोदी जी की याददाश्त कमजोर हो रही है, अमेरिकी राष्ट्रपति को भी भूलने की बीमारी है।'

मोदी जी को मेमोरी लॉस हो गया

राहुल ने कहा कि मेरी बहन ने मुझे बताया कि मोदी जी आजकल अपने भाषण में वहीं बातें बोल रहे हैं, जो हम बोल रहे हैं। शायर उनको मेमोरी लॉस हो गया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति भी भाषण देते समय भूल जाया करते थे। कुछ और बोलना होता था बोल कुछ और जाते थे। उन्हें पीछे से बताना पड़ता था कि ये नहीं बोलना है।

उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति आए थे, उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति ने रूस का राष्ट्रपति पुतिन कह दिया। उनके पीछे खड़े लोगों ने कहा कि ये रूस के नहीं हैं, यूक्रेन के हैं। उनका मेमोरी लॉस हो गया था। ऐसे ही हमारे प्रधानमंत्री का मेमोरी लॉस हो गया है।

हमारे भाषणों की बातें दोहरा रहे पीएम

राहुल ने कहा, 'हो सकता है अगली बैठक में प्रधानमंत्री मोदी आपसे कहेंगे कि महाराष्ट्र सरकार सोयाबीन के लिए प्रति क्विंटल 7 हजार रुपए देती है। मैंने कहा भाजपा कॉन्सटीट्यूशन पर आक्रमण कर रही है, वो कहते हैं कांग्रेस पार्टी संविधान पर आक्रमण कर रही है।'

'मैं हर भाषण में संविधान की कॉपी लेकर चल रहा हूं, इसे दिखा रहा हूं, एक साल में कह रहा हूं कि भाजपा इस पर आक्रमण कर रही है। मोदी जी को पता लगा कि लोगों को गुस्सा आ रहा है तो मोदी जी कहने लगे हैं कि राहुल गांधी संविधान पर हमला कर रहे हैं।'

'मैं हर भाषण में कहता हूं कि 50% आरक्षण की दीवार को गिराकर हम दायरा बड़ा कर देंगे। लोकसभा में मैंने मोदी जी के सामने ये कहा कि 50% आरक्षण की दीवार जिसे आप नहीं तोड़ना वाह रहे हो, उसे हम लोकसभा में तोड़कर दिखाएंगे। लेकिन उनको मेमोरी लॉस हो गया। वो कहते हैं कि राहुल गांधी आरक्षण के खिलाफ है।'

'अगली मीटिंग में कहेंगे राहुल गांधी जातीय जनगणना के खिलाफ हैं। जबकि मैंने उनके सामने कहा है कि मोदी जी जातीय जनगणना कराइए। देश को पता लगना चाहिए कि कितने दलित हैं, कितने आदिवासी है और कितने पिछड़े वर्ग के लोग हैं। देश को पता लगना चाहिए कि इनकी भागीदारी कितनी है।'

Created On :   16 Nov 2024 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story