दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव के बीच केजरीवाल का नया ऐलान, हाउसिंग स्कीम के लिए केंद्र से जमीन की मांग की, जानें किसे होगा फायदा

चुनाव के बीच केजरीवाल का नया ऐलान, हाउसिंग स्कीम के लिए केंद्र से जमीन की मांग की, जानें किसे होगा फायदा
  • 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
  • 8 फरवरी को आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे
  • चुनाव के बीच केजरीवाल का नया ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर जारी है। इस बीच पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र सरकार जमीन देती है, तो दिल्ली सरकार वहां सफाई कर्मचारियों के लिए घर बनवा देगी। उन्होंने कहा कि पहले यह योजना सफाई कर्मचारियों के लिए शुरू होगी। इसके बाद अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए भी दिल्ली सरकार घर बनाएगी।

उन्होंने कहा- सफाई कर्मचारी जब रिटायर हो जाता है, तो सड़क पर आ जाता है। उसके पास इतने पैसे नहीं होते कि घर खरीद सके। उन्हें मजबूर होकर झुग्गी में रहना पड़ता है। आज मैंने प्रधानमंत्री को लेटर लिखा है कि दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के लिए योजना लाई जाए। जिसके तहत सब्सिडी पर केंद्र सरकार जमीन दे दे, तो घर दिल्ली सरकार बनाएगी। इसे सफाई कर्मचारियों को दिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मामले में उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है।

चुनाव के बीच केजरीवाल का ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एनडीएमसी और दिल्ली नगर के सफाई कर्मचारियों से इस योजना की शुरुआत की जाए। इसके तहत के केंद्र सरकार जमीन दे, दिल्ली सरकार उस पर घरवा बनवा देगी। दिल्ली के अंदर सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान बनवाएगी सरकार, इन्हें आसान किश्तों पर खरीदा जा सकेगा। इस कल्याणकारी योजना की शुरुआत सफ़ाई कर्मचारियों से होगी। इसके लिए केंद्र सरकार को सब्सिडी पर जमीन देने के लिए केजरीवाल ने PM मोदी को पत्र लिखा है।

क्या है ये स्कीम?

केजरीवाल ने कहा कि इस हाउसिंग स्कीम की शुरुआत एमसीडी और एनडीएमसी के सफाई कर्मचारियों से की जाए। इसके अंदर जमीन केंद्र सरकार दे और दिल्ली सरकार मकान बनवा देगी। नौकरी के दौरान ही सफाई कर्मचारी किश्तों में घर ख़रीद सकेंगे और रिटायर होने के बाद वह इसमें शिफ्ट हो सकेंगे।

Created On :   19 Jan 2025 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story