लोकसभा चुनाव 2024: आगामी लोकसभा चुनावों में सीटों को लेकर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की अहम बैठक खत्म
- बैठक में हुई सकारात्मक चर्चा- सांसद राउत
- महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर कोई मतभेद नहीं
- प्रकाश अंबेडकर के साथ चर्चा हुई पूरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। महाविकास अघाड़ी की बैठक को लेकर शिवसेना(यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा बैठक में आज बहुत ही सकारात्मक चर्चा हुई और हमने ये तय किया है कि हम एक साथ महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेंगे। हमारे बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई मतभेद नहीं है। लगभग सभी बातें तय हो गई हैं।
विपक्षी इंडिया गठबंधन में इन दिनों सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही है। बुधवार को सीट शेयरिंग पर बैठक में वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर भी शामिल हुए। शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने आम चुनाव में साझा सीटों को लेकर कहा कि सीट शेयरिंग हो गई है और बहुत ही ठीक तरह से सीट शेयरिंग हुई है। प्रकाश अंबेडकर की चर्चा पूरी हो गई। उनके साथ पूरी चर्चा हुई है। अगर फिर एक बार जरूरत पड़ी तो हम उनके साथ बैठक करेंगे।
Created On :   6 March 2024 5:25 PM IST