रिजल्ट के साइडइफेक्ट: 'मैं ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं', महाराष्ट्र में हार के बाद देवेंद्र फडणवीस का बड़ा कदम, पद से इस्तीफे की पेशकश की

मैं ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं, महाराष्ट्र में हार के बाद देवेंद्र फडणवीस का बड़ा कदम, पद से इस्तीफे की पेशकश की
  • महाराष्ट्र के नतीजों के बाद देवेंद्र फडणवीस का बड़ा कदम
  • ली हार की जिम्मेदारी
  • इस्तीफा देने की पेशकश की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। फडणवीस ने कहा कि मैं राज्य में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेता हूं। हालांकि, अभी उनका इस्तीफा आलाकमान ने अभी स्वीकार किया है या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

उन्होंने बुधवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं। मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था। मैं भाजपा आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं।"

देवेन्द्र फडणवीस के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा, "यह भाजपा का अंदरूनी मामला है इसपर हमें बोलने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा को जनता ने नकारा है। आंकड़ों से पता चलता है कि चाहे केंद्र हो या राज्य का नेतृत्व हो वह फेल हो चुका है। महाराष्ट्र भाजपा का नेतृत्व देवेन्द्र फडणवीस ही करते हैं, चाहे कोई भी नेता हो जब जीत की जिम्मेदारी मिलती है तो हार की भी जिम्मेदारी मिलेगी ही।"

बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा का प्रदर्शन खराब रहा और पिछले चुनाव में 23 लोकसभा सीटें जीतने वाली पार्टी इस बार सिर्फ 9 सीटों पर सिमट कर रह गई। वहीं उसके गठबंधन महायुति की सहयोगी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजीत पवार) का प्रदर्शन भी कमजोर ही रहा। वह क्रमश: 7 और 1 सीट पर ही जीत हासिल कर सकीं। इस तरह राज्य की 48 लोकसभा सीटों पर बीजेपी नीत गठबंधन केवल 17 सीट ही जीत सका। वहीं दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 सीटों पर जीत हासिल की, जिसमें से कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य में 13 सीट, शिवसेना यूबीटी ने 9 और एनसीपी (शरदचंद पवार गुट) ने 8 सीटों पर जीत हासिल की।

Created On :   5 Jun 2024 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story