मोदी 3.0: 'शीशे से कब तक तोड़ोगे...!' एकनाथ शिंदे ने नरेंद्र मोदी के नाम समर्पित की पंक्तियां

शीशे से कब तक तोड़ोगे...! एकनाथ शिंदे ने नरेंद्र मोदी के नाम समर्पित की पंक्तियां
  • एनडीए की बैठक में नरेंद मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया
  • बैठक में सहयोगी दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी के नाम पर लगाई मुहर
  • एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और नीतीश कुमार ने की मोदी की सराहना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को बहुमत मिलने के 3 दिन बाद शुक्रवार को आयोजित बैठक में शामिल घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना। इसी के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इस बैठक में राजनाथ सिंह ने मोदी के नाम का प्रस्ताव पेश किया। भारतीय जनता पार्टी से अमित शाह और नितिन गडकरी ने नरेंद्र मोदी के नाम पर अपनी सहमति दी। इस दौरान नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और एकनाथ शिंदे समेत कई सहयोगी दलों के नेता ने मोदी की सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुना। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बैठक में उपस्थित लोगों को कविता सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। शिंदे ने अपनी कविता के जरिए मोदी की तारीफ में कहा कि वह जमीन से उठकर यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वह सबके दर्द को भली-भांति समझते हैं।

शिंदे ने की सराहना, अजीत ने सुनाई कविता

संसदीय दलों की बैठक में एकनाथ ने कहा कि लोगों ने विकास को अहमियत दी है। विपक्षी दलों के नेताओं का काम केवल राजनीति करना था। इस लिए वह घर पर बैठ गए हैं। शिंदे ने मोदी को लेकर कहा कि उन्होंने बीते 10 साल के कार्यकाल में देश को नई बुलंदियाों पर ले गए हैं। बैठक में एनसीपी के मुखिया अजीत पवार भी मौजूद रहे। अजीत ने कहा कि मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने बड़े गौरव की बात है। इसके बाद शिंदे ने कुछ पंक्तियां नरेंद्र मोदी के नाम समर्पित की। उन्होंने इन पंक्तियों को सुनाते हुए कहा -

मैं उस माटी का वृक्ष नहीं, जिसे नदियों ने सींचा है,

बंजर माटी में पलकर मैंने, मृत्यु से जीवन खींचा है।

मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूं, शीशे से कब तक तोड़ोगे।

मिटने वाला में नाम नहीं, तुम मुझको कब तक रोकोगे।

यह भी पढ़े -एनडीए गठबंधन 26 सालों में और ज्यादा मजबूत हुआ है, सोशल मीडिया के इस पोस्ट से समझिए कैसे

नीतीश कुमार ने भी की तारीफ

इस दौरान नरेंद्र मोदी अजीत की ओर से कही गई पंक्तियों को ध्यान से सुनते हुए नजर आए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी की काफी सराहना की। चुनाव में इस बार कुछ लोगों ने जैसे तैसे कर सीटों पर जीत हासिल कर ली हैं। हम यकिन के साथ कह सकते हैं कि अगली बार वहां भी आप (मोदी) उन्हें हराएंगे। 10 सालों में नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री ने देश में काफी कार्य हुआ है। हमें आशा है कि आने वाले सालों में आप देश और बिहार के विकास के लिए फैसले लेते रहेंगे।

Created On :   7 Jun 2024 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story