हरियाणा सियासत: बीजेपी के पास बहुमत कम होने की आशंका, कांग्रेस ने हरियाणा में की राष्ट्रपति शासन की मांग
- कांग्रेस ने हरियाणा में की राष्ट्रपति शासन की मांग
- बीजेपी के पास बहुमत कम होने की आशंका
- कांग्रेस ने राज्य में जताई हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा में बड़ा सियासी उलटफेर होने का संकेत मिल रहा है। इस बीच मंगलवार को कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार के पास बहुमत नहीं है। इसलिए जल्द राज्य में राष्ट्रपति शासन को लागू किया जाए।
मंगलवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा भंग करने की मांग की। कांग्रेस कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार बहुमत खो चुकी है। इसलिए राज्य में जल्द राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए। इसके साथ राज्य में चुनाव के लिए निर्देश जारी किया जाना चाहिए। भूपेद्र सिंह हुड्डा और उदयभान ने राज्यपाल को विधानसभा में कम संख्या नंबर के लिए ज्ञापन सौंपा है।
प्रदेश में हो सकती है हॉर्स ट्रेडिंग- कांग्रेस
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग हो सकती है। इसलिए जल्द से जल्द राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के पास 43 विधायकों का समर्थन है। जबकि 87 विधायकों मौजूदा सदन में हैं। ऐसे में बहुमत के लिए 44 विधायक चाहिए। पूर्व सीएम हुड्डा ने आगे कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नहीं लड़ सकती है। क्योंकि, उसके पास नंबर नहीं है। अगर 16 विधायक और समर्थन दें तो वह चुनाव लड़ सकते हैं।
यह पहला ऐसा मौका नहीं है कि कांग्रेस ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। हालांकि, अब कांग्रेस ने इस बार फ्लोर टेस्ट के बजाय विधानसभा को ही भंग करने की मांग की है। इससे पहले 11 मई को कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की थी कि हरियाणा सरकार का फ्लोर टेस्ट किया जाए। कांग्रेस ने बताया कि उसे आशंका है कि राज्य में बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग कर सकती है। इसलिए कांग्रेस राज्यपाल से हरियाणा विधानसभा को भंग करने की मांग की है।
Created On :   20 Jun 2024 2:00 PM GMT