मणिपुर की शर्मसार करने वाली घटना: कांग्रेस, एनसीपी और सपा ने मोदी सरकार पर किया हमला,- 'पीएम व गृहमंत्री अपने सीएम से कब इस्तीफा मांगेंगे'?'

मणिपुर की शर्मसार करने वाली घटना: कांग्रेस, एनसीपी और सपा ने मोदी सरकार पर किया हमला,- पीएम व गृहमंत्री अपने सीएम से कब इस्तीफा मांगेंगे?
  • कांग्रेस ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से 'दागे' सवाल
  • मणिपुर में दो महीने से अधिक समय से बदस्तूर हिंसा जारी
  • दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पीएम मोदी को लिखेंगी पत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर से हिंसा की खबरें आए दिन आती रहती हैं। 19 जुलाई को पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला एक ऐसा ही वीडियो सामने आया जिसने सबको अंदर से झकझोर कर रखा दिया है। प्रदेश के उपद्रवियों ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनका जुलूस निकाला। मानवता को शर्म से झुका देने वाला ये वीडियो तीन महीने पहले का बताया जा रहा है। जब से यह वीडियो सामने आया है तब से केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्षी दल के नेता हमलवार हैं और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर सवाल खड़े किए हैं।

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी की सांसद रंजीत रंजन ने मीडिया के सामने आकर कहा, "आज हमें शर्म आ रही है। इस (मणिपुर वायरल वीडियो) पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए लेकिन पीएम, गृह मंत्री कहां हैं और क्या कर रहे हैं? मैं पूछना चाहती हूं कि पीएम चुप क्यों हैं?" उन्होंने कहा आगे कि "हम मणिपुर के लिए रोडमैप तैयार कर रहे हैं। आप कई देशों का दौरा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत में सब कुछ ठीक है। हम पूछना चाहते हैं कि क्या आप अपने सीएम से इस्तीफा मांगेंगे या नहीं?"

राष्ट्रपति शासन लागू हो- सपा

कांग्रेस पार्टी के अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। गोपाल ने कहा, "वहां पर (मणिपुर में) जो हुआ है वो बीजेपी की सरकार की वजह से हुआ है इसलिए वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। पीएम मोदी जी भाषण तो अच्छे देते हैं लेकिन देश में क्या हो रहा है इस पर नहीं बोलेंगे।"

शरद पवार ने परेशान करने वाला वीडियो बताया

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी मणिपुर में हुई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, "मणिपुर से परेशान करने वाले दृश्य, विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, जो घृणित है, को देखकर व्यथित हूं। यह एकजुट होने, अपनी आवाज उठाने और मणिपुर के लोगों के लिए न्याय की मांग करने का समय है। गृह विभाग और पीएमओ को मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है।"

पीएम मोदी को पत्र लिखेंगी स्वाति मालीवाल

दिल्ली की महिला आयोग ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई घटना पर कहा, "मणिपुर से बहुत ही ज्यादा खतरनाक वीडियो सामने आया है जिसको देखकर मैं पूरी रात सो नहीं पाई हूं। ये घटना ढाई महीने पहले की है और FIR दर्ज हुई लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।" उन्होंने आगे कहा "मुझे शर्म आ रही है कि केंद्र सरकार पिछले तीन महीने से चुप बैठी है और पीएम ने इस पर एक भी बयान नहीं दिया है। मैं आज मणिपुर के सीएम और पीएम मोदी को एक पत्र लिख रही हूं कि मणिपुर में हिंसा खत्म करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए"

Created On :   20 July 2023 10:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story