डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, आडवाणी की तरह मोदी की 'विजय यात्रा' पर भी लगेगी रोक
- तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाया हिंदू मुस्लिम करने का आरोप
- पीएम मोदी की हार निश्चित- तेजस्वी
- बीजेपी को नीतीश कुमार हराएंगे- तेजस्वी
डिजिटल डेस्क, पटना। आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को रोकने के लिए तमाम विपक्षी दल एक 'छतरी' के नीते आते हुए दिखाई दे रहे हैं। 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में सीएम नीतीश के नेतृत्व में बैठक होने वाली है। जिसमें विपक्ष के तमाम बड़े नेता पहुंचने वाले हैं। 23 जून के बैठक से पहले बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जबरदस्त हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने बीते दिन पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी को निशाने पर लिया था। यादव ने आरजेडी सुप्रीमो और पिता लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि, जिस तरह माननीय लालू जी ने लालकृष्ण आडवाणी का रथ रोका था। ठीक वैसे ही आने वाले दिनों में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन मोदी की विजयी रथ रोकेगा। तेजस्वी ने आगे कहा कि, नीतीश वहीं करेंगे जो लालू ने कुछ सालों पहले बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ किया था।
बता दें कि, इन दिनों तमाम विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हैं। साल 2024 के आम चुनाव में बीजेपी की जीत को रोकने के लिए विपक्ष हर तरह का जतन कर रहा है। पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भगवा पार्टी पर लोकतंत्र को खत्म करने एवं हिंदु मुस्लिम को लड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र खतरे में है। संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। काम के नाम पर कुछ नहीं किया गया। बाते कही जाती थी कि 2 करोड़ लोगों को हर साल रोजगार दी जाएगी, 15 लाख रुपए लोगों के खाते में आएंगे, स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी, किसानों की आय दोगुना कर दिया जाएगा। लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया और जब हम सवाल करते हैं तो ये लोग (बीजेपी) हिंदू, मुसलमान, मंदिर, मस्जिद की बात करने लगते हैं।" तेजस्वी ने आगे कहा, "ये लोग समाज में जहर बोने का काम करते हैं। अगर हम सब लोग एक हो गए तो मोदी जी हो या और कोई हो वो टिकने वाला नहीं है।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 8, 2023
नरेंद्र मोदी की हार निश्चित- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए आगे कहा कि, अभी देश में लालू और नीतीश कुमार जैसे नेता मौजूद हैं। देश को बंटाने की जुर्रत कोई नहीं कर सकता है। यह देश किसी के बाप का नहीं है। डिप्टी सीएम ने लालकृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि, साल 1990 में जिस तरह लालू यादव ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का रथ रोका था। वैसे ही नीतीश कुमार की महागठबंधन आगामी चुनाव में बीजेपी की विजयी रथ यात्रा रोकेगा। यादव ने कहा कि, सारे दल एक हो जाए तो नरेंद्र मोदी की हार निश्चित है। अगर इस बार ये लोग (बीजेपी) चुनाव जीत गए तो देश को बर्बाद कर देंगे।
लालू यादव ने क्यों रोका था आडवाणी का रथ?
आपको बता दें कि, साल 1990 में बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी अलग-अलग जगहों पर रथ यात्रा निकाल रहे थे। उस समय राम मंदिर का आंदोलन काफी गरमाया हुआ था। लालकृष्ण आडवाणी ने इसी को देखते हुए बिहार के सीतामढ़ी में यात्रा निकालने की कोशिश की थी। लेकिन उस समय बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव थे। सीएम रहते हुए लालू ने लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा रोक दी थी। जो उस समय काफी चर्चा का विषय भी बना था। वहीं लालू प्रसाद ने सुरक्षा का हवाला देते हुए आडवाणी को रथ की यात्रा की मंजूरी नहीं दी थी। इसी बात को तेजस्वी यादव ने उठाया है और इसे साल 2024 के आम चुनाव से जोड़ कर बीजेपी पर हमला बोला है।
Created On :   9 Jun 2023 9:00 AM IST