संसद धक्का-मुक्की मामला: बढ़ सकती हैं राहुल गांधी की मुश्किलें? सीसीटीवी फुटेज के लिए दिल्ली पुलिस ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मांगी इजाजत
- राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
- दिल्ली पुलिस ने मांगी सीसीटीवी जांच के लिए इजाजत
- बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद कांग्रेस पर भड़के
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में हुई धक्का-मुक्की मामले को लेकर एक अपडेट सामने आया है। दिल्ली पुलिस संसद के सीसीटीवी फुटेज को खेकर अपनी जांच-पड़ताल आगे बढ़ाना चाहती है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से फुलटेज की जांच करने के लिए इजाजत मांगी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी यह ड्रामा बंद करो।
बीजेपी सांसद का कड़ा प्रहार
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस के विरोध पर कहा, "कांग्रेस पार्टी यह ड्रामा बंद करें। हम भाजपा की ओर से मांग करते हैं कि कांग्रेस पार्टी अपने नेताओं द्वारा बाबा साहेब के साथ किए गए दुर्व्यवहार और अपमान के लिए माफी मांगे। वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के एक अंश को संदर्भ से बाहर ले जाकर अपनी राजनीतिक पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। देश की जनता बहुत परिपक्व है, वह सब कुछ समझती है।
यह भी पढ़े -सीसीएसआई एयरपोर्ट ने बनाया सर्वाधिक यात्रियों की आवाजाही का रिकॉर्ड, नवंबर में 6.29 लाख यात्रियों ने किया सफर
शाह का बयान जिससे शुरू हुआ था विवाद
बता दें कि, बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसके बाद विपक्षी नेता इस बयान को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।
राहुल गांधी पर मामला दर्ज
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगा है। उन्होंने भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोटिल कर दिया था। दोनों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आ गई थी। बता दें कि, राहुल गांधी के खिलाफ हत्या का प्रयास (बीएनएस धारा 109) का आरोप लगाया है।
Created On :   23 Dec 2024 5:07 PM IST