Delhi Assembly Elections 2025: जैसे एमपी, महाराष्ट्र और हरियाणा में वादा पूरा किया, वैसा दिल्ली में भी करेंगे, संकल्प पत्र पर बोले बीजेपी उम्मीदवार अभय वर्मा
- बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया 'विकसित दिल्ली की नींव'
- बीजेपी उम्मीदवार ने कही हर एक वादा निभाने की बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही दिल्ली में सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। विपक्षी दल बीजेपी ने शुक्रवार को चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इसे लेकर लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अभय वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने एमपी और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में चुनाव के पहले किए वादों को सरकार बनने के बाद निभाया, वैसा ही दिल्ली में करेंगे।
केजरीवाल को परेशानी हुई
अभय वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "भाजपा द्वारा आज की गई घोषणाएं सिर्फ दिल्ली के लिए नहीं हैं, इससे पहले हमने उन्हें हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में भी किया है और उन्हें लागू भी किया है। आज अरविंद केजरीवाल को परेशानी हुई क्योंकि वह 2100 रुपये की बात कर रहे थे लेकिन भाजपा ने पूरी तैयारी के साथ 2500 रुपये की घोषणा की है और हमने सारा हिसाब-किताब करने के बाद घोषणा की है। उनके जैसे नहीं जो घोषणाएं करते हैं लेकिन करते कुछ नहीं, हमने जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे, जैसे हमने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा में वादा पूरा किया, हम दिल्ली में भी इसे पूरा करेंगे।"
बता दें कि संकल्प पत्र को जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे 'विकसित दिल्ली की नींव' बताया। संकल्प पत्र में बीजेपी ने महिलाओं और बुजुर्गों पर ज्यादा फोकस रखा। इसमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए, गरीब महिलाओं को सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी देने का वादा किया। इसके साथ ही होली-दीवाली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर देने का भी ऐलान किया।
नड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर मातृ सुरक्षा वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए दिए जाएंगे और 6 पोषण किट भी दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने आप सरकार द्वारा दिल्ली में बिजली, बस और पानी को लेकर चलाई जा रही योजनाओं को लेकर कहा कि वह जारी रहेंगी।
नड्डा ने बताया कि 60-70 साल के बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन ₹2000 से बढ़ाकर ₹2500 की जाएगी। वहीं विधवा, दिव्यांगों और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ₹3000 रुपए मासिक पेंशन भी मिलेगी।
Created On :   18 Jan 2025 2:58 AM IST