दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: BJP ने पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा पर फिर लगाया दांव, टिकट मिलने के बाद भाजपा सरकार बनने का किया दावा
- दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव
- राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर टफ फाइट
- भाजपा ने बदरपुर सीट से नारायण दत्त शर्मा को दिया मौका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में भाजपा की ओर से भी 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में भाजपा ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा को, तो वहीं आरके पुरम विधानसभा से अनिल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। टिकट मिलने के बाद नारायण दत्त शर्मा और अनिल शर्मा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने-अपने जीत के दावे किए।
बीजेपी ने नारायण दत्त पर लगाया दांव
नारायण दत्त शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले कई वर्षों से दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की झूठी योजनाओं से परेशान हो चुकी है। अगर दिल्ली की जनता को वास्तविक विकास चाहिए, तो भाजपा का नेतृत्व ही सही विकल्प है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सिर्फ झूठे प्रचार में लगे हुए हैं, जिन्हें जनता नकार चुकी है। अब दिल्ली के लोग जान चुके हैं कि केजरीवाल सरकार सिर्फ प्रचार में उलझी हुई है और उनकी योजनाओं का कोई ठोस परिणाम नहीं है।
बदरपुर क्षेत्र की समस्याओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कई साल से इलाके में सीवर और जल आपूर्ति की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। बदरपुर विधानसभा में सीवर एक बहुत बड़ा मुद्दा है, इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इसके अलावा, यहां 28 एकड़ ज़मीन पर एक अच्छा स्टेडियम, बच्चों के लिए कॉलेज, और अस्पताल की आवश्यकता है। इसके साथ-साथ उन्होंने मेट्रो की कनेक्टिविटी को भी अहम बताया।
भाजपा सरकार बनने का किया दावा
उन्होंने आगे कहा कि यदि दिल्ली में केंद्र और राज्य में एक ही सरकार होती है तो विकास कार्यों में आसानी होती है, और ऐसे में विकास कार्यों को गति मिलती है। अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो हमें इन समस्याओं का समाधान मिल सकेगा। अगर राज्य और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार होगी, तो यह हमारे इलाके की और दिल्ली की समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाएगा। इस बार बदरपुर और पूरी दिल्ली में भाजपा की लहर है और हम चुनाव जीतेंगे।
वहीं, आरके पुरम विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार अनिल शर्मा ने टिकट मिलने पर मुनिरका स्थित बाबा गंगानाथ मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया और अपनी जीत का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया। यह चुनाव मेरा नहीं, हमारा है। हम हर घर तक जाएंगे और लोगों को बताएंगे कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने उनके साथ क्या किया है।
अनिल शर्मा ने कहा कि वह सभी वर्गों, चाहे वह झुग्गी बस्ती के लोग हों, सरकारी फ्लैट में रहने वाले लोग हों या पॉश इलाकों के निवासी हों, से संपर्क करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। आरके पुरम में मुख्य मुद्दों पर बात करते हुए शर्मा ने कहा कि 10 साल से इस क्षेत्र को 100 करोड़ रुपये मिले हैं, लेकिन यहां की सीवर व्यवस्था, पानी की समस्या और अन्य बुनियादी ढांचे की स्थिति खराब हैं। यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, चाहे वह सीवर हो, पानी हो, या टॉयलेट जैसी समस्याएं। आम आदमी पार्टी ने इन मुद्दों को हल करने के बजाय सिर्फ झूठे वादे किए हैं।
Created On :   5 Jan 2025 2:36 AM IST