Delhi Assembly Elections 2025: फर्जी वोटर मामले पर गरमाई दिल्ली की सियासत, बीजेपी के बयान पर संजय सिंह का पलटवार, वीडियो किया जारी

फर्जी वोटर मामले पर गरमाई दिल्ली की सियासत, बीजेपी के बयान पर संजय सिंह का पलटवार, वीडियो किया जारी
  • फर्जी वोटर्स मुद्दे को लेकर बीजेपी और आप के बीच जुबानी जंग जारी
  • संजय सिंह ने किया बीजेपी पर किया पलटवार
  • लगाया पूर्वांचलियों के अपमान का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सूबे की सियासत गरमाती जा रही है। कांग्रेस, बीजेपी ओर सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं। बीजेपी ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर यूपी-बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है। इस पर आप सांसद संजय सिंह ने वीडियो जारी कर बीजेपी पर पलटवार किया है।

बता दें कि पूर्व सीएम केजरीवाल ने गुरुवार को बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी बिहार-यूपी के लोगों को लाकर फर्जी वोटर आईडी बनवाया जा रहा है।

'सबसे ज्यादा पूर्वांचल के भाईयों को टिकट दिया'

इस मुद्दे पर संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने केजरीवाल पर बीजेपी के लगाए आरोपों का जबाव दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा पूर्वांचल के लोगों के साथ गंदी राजनीति की है। उन्होंने हमेशा उनका अपमान किया है। आप सांसद ने कहा, 'यूपी बिहार पूर्वांचल के भाइयों को रोहंगियाँ बांग्लादेशी कहने वाली बीजेपी ये भूल गई कि अरविंद केजरीवाल ने सबसे ज़्यादा टिकट पूर्वांचल के भाइयों को दिया। उन्हें मंत्री बनाया, सांसद बनाया, सैंकड़ों छठ घाट बनाए। कच्ची कालोनियों में हज़ारों करोड़ के काम कराये।'

'माफी मांगे केजरीवाल'

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आप के राष्ट्रीय संयोजक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए और पूर्वांचल के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल, आप कब तक उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को गाली देते रहेंगे? आज तो आपने हद ही कर दी। आप कह रहे हैं कि पूर्वांचल के लोग वोटर नहीं हैं। उत्तर प्रदेश-बिहार के लोगों ने दिल्ली के निर्माण में अपनी मेहनत लगाई है। आपको अपने शब्द वापस लेने चाहिए और पूर्वांचल के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए वे इतना बौखला गए कि उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को गाली देना शुरू कर दिया है। यह बहुत दुखद है, मैं उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों से कहना चाहता हूं कि आगामी चुनाव में अरविंद केजरीवाल को मुंहतोड़ जवाब दें।"

Created On :   10 Jan 2025 12:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story