दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे बीजेपी उम्मीदवार दुष्यंत कुमार, बोले - 'गरीबों का पैसा लूटकर बनाया शीशमहल'
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में बचा एक महीने से कम का समय
- नेताओं के बीच बढ़े जुबानी हमले
- दुष्यंत कुमार ने सीएम आवास को लेकर केजरीवाल को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सूबे का सियासी पारा हाई होते जा रहा है। सभी दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली की करोल बाग से भाजपा के उम्मीदवार दुष्यंत गौतम ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "गरीबों का पैसा लूटकर केजरीवाल ने शीश महल बनाया है।"
शीशमहन बनवाने में शराब घोटाले का पैसा लगा
भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि शीश महल बनाने के लिए केजरीवाल ने इसमें शराब घोटाले का पैसा लगाया है। गरीबों के पैसों से केजरीवाल ने शीश महल में मार्बल बिछाया, लाखों के पर्दे, टॉयलेट में सोने की प्लेट लगवाई। केजरीवाल बताएं कि इतने महंगे उत्पाद लगाने के लिए उनके पास पैसा कहां से आया। दिल्ली की जनता जवाब मांग रही है।
जब पानी फ्री तो बिल कहां से आया?
केजरीवाल की फ्री की योजनाओं पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार आएगी तो पानी के बिल माफ कर दिए जाएंगे। मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि जब उन्होंने पानी फ्री कर रखा है तो यह बिल कैसे आया। केजरीवाल लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं। जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है।
अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए स्वाति मालीवाल के बयान का समर्थन करते हुए दुष्यंत कुमार ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं के लिए जो भी कहा है वह बिल्कुल ठीक है। क्योंकि आज आम आदमी पार्टी पंजाब में है और वहां के लोग आज नशे में डूबे हुए हैं। लोग वहां से पलायन कर रहे हैं। उनके पास नौकरी नहीं है, काम नहीं है और आज वहां के लोग परेशान हैं।
करोलबाग में सुविधाओं का अभाव
करोल बाग के लिए दुष्यंत कुमार ने कहा कि यहां पर सरकार से जो सुविधाएं लोगों को मिलनी चाहिए थीं, वह नहीं मिली हैं। सभी के घरों में गंदा पानी आता है। शौचालय बंद पड़े हैं। स्कूल बंद पड़े हैं। बच्चे स्कूल में नहीं जा रहे हैं, बस कमरे बनाए गए, जिसमें करोडों रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। आज चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है। मैं समझता हूं कि यहां का चुनाव जनता लड़ रही है परिवर्तन आएगा।
बता दें कि करोलबाग सीट पर पिछले 11 सालों से आप का कब्जा है। सत्ताधारी दल के विधायक रवि विशेष यहां से तीन बार जीते हैं। उनकी जीत के सिलसिले को तोड़ने के लिए बीजेपी ने इस सीट से पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और अनुभवी नेता दुष्यंत कुमार को मैदान में उतारा है।
Created On :   14 Jan 2025 2:24 AM IST