दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज मामले पर AAP विधायक मोहिंदर गोयल का आया बयान, कहा- मेरे खिलाफ रची जा रही राजनीतिक साजिश

फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज मामले पर AAP विधायक मोहिंदर गोयल का आया बयान, कहा- मेरे खिलाफ रची जा रही राजनीतिक साजिश
  • फर्जी आधार कार्ड मामले में बढ़ी आप विधायक महेंद्र गोयल की मुश्किलें
  • दिल्ली पुलिस ने विधायक और उनके स्टाफ को दिया नोटिस
  • हाल में दर्जनों बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा था। इस बीच पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल और उनके स्टाफ को तलब किया था। पुलिस विधायक और स्टाफ से पूछताछ करना चाहती है। इस बीच AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज मामले में जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें एक और नोटिस भेजे जाने पर कहा, "कल 5 बजे मेरे पास एक नोटिस आया था। यह एक राजनैतिक षड़यंत्र है। हम कानून का सम्मान करते हैं। हमें कानूनी प्रक्रिया के तहत कोई भी नोटिस आएगा तो हम उसका जवाब देंगे। ये सभी मनगढ़ंत कहानियां हैं। चुनावों में पता चल रहा है कि दिल्ली में 70 की 70 सीटें आ रही हैं।"

बता दें कि, रिठाला से मोहिंदर गोयल विधायक हैं। साउथ दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी से जुड़े मामले में आप विधायक और उसके स्टाफ को नोटिस देकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। दिल्ली पुलिस ने यह नोटिस ऐसे समय पर जारी किया है, जब बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दों पर 'आप' और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज है। दिल्ली चुनाव में बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ा मुद्दा बन चुका है।

हाल में दर्जनों बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया

पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेशियों के फर्जी कागजात बनाने के मामले में रोहिणी से पकड़े गए गैंग से विधायक के स्टाफ मिले होने की बात सामने आई है। बता दें कि, दिल्ली में पुलिस ने बीते कुछ समय से दर्जनों बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है। इनमें से ज्यादा लोगों को उनके देश भेजा जा चुका है।

आप नेता से यह पूछताछ ऐसे में समय हो रही है जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सियासत गर्म है। साथ ही, बीजेपी और आप नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।

Created On :   12 Jan 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story