लोकसभा चुनाव 2024: पूर्वी चंपारण पहुंचने से पहले पश्चिम चंपारण पहुंचे सीएम योगी, हेलीकॉप्टर के रास्ता भटकने से हुई देरी
- रास्ता भटकने के कारण वह पहले पश्चिम चंपारण पहुंच गए
- सीएम योगी की सभा में उमड़ी भीड़
- जनता से बोले मुझे हेलीकॉप्टर से दूसरी सीट पर ले जाया गया
डिजिटल डेस्क, पटना। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर बिहार दौरे के दौरान भटक गया। सीएम योगी बिहार के पूर्वी चंपारण में चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे ,तभी उनका हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया। हालांकि कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर को सही दिशा में ले जाया गया। पायलट ने सूझबूझ और समय रहते ही हेलीकॉप्टर को सही से नियंत्रित कर लिया। योगी सभा में करीब डेढ़ घंटे की देरी से मंच पर पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया। आपको बता दें योगी को सुनने लोगों की भीड़ जुट गई। इसी हेलीकॉप्टर से रास्ता भटकने के कारण वह पहले पश्चिम चंपारण पहुंच गए। इस कारण पूर्वी चंपारण में डेढ़ घंटे देरी से उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
सीएम योगी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चंपारण की देवतुल्य जनता-जनार्दन का उत्साह बता रहा है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। योगी ने कहा बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए बीजेपी-एनडीए जरूरी है। चंपारण की राष्ट्रवादी जनता का एक ही उद्घोष है- फिर भाजपा, फिर मोदी सरकार! यहां का जन-उत्साह स्पष्ट कर रहा है कि यहां पुनः कमल ही खिलेगा।
सीएम योगी ने ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को देने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला। योगी ने जनता से कहा आपके आरक्षण में सेंध लगाने की तैयारी राजद और कांग्रेस, दोनों कर चुके हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी।
सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे सबसे पहले आपके बीच आना था, लेकिन मुझे हेलीकॉप्टर से दूसरी सीट पर ले जाया गया। वहां से अब आपके बीच आया हूं। दरअसल, सीएम योगी को ओडिशा के पुरी व एक और क्षेत्र में रैली कर योगी को बिहार आना था। बिहार में पहले उन्हें पूर्वी चंपारण आना था। इसके बाद पश्चिम चंपारण में रैली कर अपना कार्यक्रम समाप्त करना था। दोनों जगह सारी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी थी।
Created On :   24 May 2024 10:22 AM IST