विस चुनाव 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
- छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी
- शाह समेत कई दिग्गज नेता हैं मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत मतदान वाले विधान सभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, ओम माथुर, मनसुख मंडाविया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, साक्षी महाराज, मनोज तिवारी, रवि किशन, सतपाल महाराज और अनुराग ठाकुर सहित 40 नेताओं को भाजपा ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत चुनाव वाली सीटों पर प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारक बनाया है।
भाजपा के स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रामेश्वर तेली, बाबूलाल मरांडी, रविशंकर प्रसाद, सरोज पांडेय, अजय जामवाल, नितिन नवीन, नित्यानंद राय, बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल, रामविचार नेताम, गौरीशंकर अग्रवाल, मधुसूदन यादव, संतोष पांडेय और चंदू लाल साहू के नाम भी शामिल हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होनी है तो वहीं दूसरे चरण में 17 नवंबर को बाकी बची 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2023 3:30 AM GMT