पश्चिम बंगाल: बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम बनर्जी ने कहा राज्य में कोई भी तनाव पैदा नहीं कर सकता

- कुछ लोग दंगों को बढ़ावा देने के लिए लोगों को उकसाने का काम कर रहे हैं
- भाजपा की राजनीति को विभाजनकारी और जुमला वाली राजनीति बताया
- ईद के कार्यक्रम में पहुंची ममता बनर्जी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के रेड रोड पर आयोजित ईद के कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान सीएम ने कहा हमारी सरकार प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा राज्य में कोई भी तनाव पैदा नहीं कर सकता। सीएम बनर्जी ने आगे कहा कुछ लोग दंगों को बढ़ावा देने के लिए लोगों को उकसाने का काम कर रहे हैं, उन्होंने लोगों से कहा आप उकसावे में ना आए। ऐसे कुछ लोगों के जालसाजी में न फंसे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा। बनर्जी ने कहा अगर बीजेपी को अल्पसंख्यकों से समस्या है, तो क्या वे देश के संविधान को बदल देंगे? उन्होंने बीजेपी की राजनीति की आलोचना करते हुए उसे विभाजनकारी और जुमले वाली राजनीति बताया। साथ ही लोगों को बांटने वाली राजनीति बताया।
बीजेपी का विरोध करते हुए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा उनका मुकाबला एकजुट होकर ही करना है। टीएमसी नेता ने कहा कि बीजेपी कहती है कि हिंदू खतरे में हैं। और उनके मित्र कहते हैं मुसलमान खतरे में हैं। अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी से सांप्रदायिक राजनीति का चश्मा उतारने को कहा। बनर्जी ने आगे कहा बीजेपी की राजनीति के कारण पूरा देश खतरे में है। दोनों नेताओं ने यह साफ किया कि टीएमसी राज्य में विभाजन और सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
Created On :   31 March 2025 11:49 AM IST