Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल लोकसभा में हुआ पेश, चंद्रशेखर आजाद के साथ डिंपल यादव ने किए सवाल, बीजेपी ने दिए करारे जवाब!

- वक्फ बिल हुआ लोकसभा में पेश
- विपक्ष ने उठाए बिल पर सवाल
- बीजेपी ने दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में आज बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो गया है। आज लोकसभा में वक्फ बिल पेश किया गया है। विधेयक के पेश होने से पहले ही आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बयान जारी किया है। दूसरी तरफ बीजेपी के सांसदों ने समर्थन में जवाब दिया है।
चंद्रशेखर का क्या है कहना?
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद की तरफ से वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा है कि, आज सदन में जो स्थिति है वो उस तरह की है कि सब लोग देख रहे हैं कि कौन किस तरफ खड़ा है। यह एक ऐसा समय है कि देश में जो कमजोर तबका है वह देख रहा है कि कौन उनके साथ खड़ा है या कौन लोग उनसे राजनीतिक लाभ चाहते हैं। पूरे देश का ध्यान आज संसद की तरफ ही है।'
डिंपल यादव ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी विधेयक पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि, 'सत्ता पक्ष इस बिल को लाकर हमारे मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है। आम जनता को इस बिल से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। वक्फ की जमीनों को लेकर यह साजिश रची जा रही है। इसमें गरीबों को कुछ नहीं मिलेगा। सत्ता पक्ष की तरफ से उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह बिल लाया जा रहा है।'
बीजेपी सांसद ने दिया जवाब
बीजेपी सांसद रवि किशन ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि, 'विपक्ष का वोट जा रहा है वो जो वोट बैंक की राजनीति कर रहे थे वो जीवनभर के लिए खत्म होने जा रहा है। तो उनकी ये पीड़ा और दुख जायज है। पीएम मोदी इस बिल की मदद से कई जन्मों तक मुस्लिम समुदाय को ईदी देने वाले हैं।'
Created On :   2 April 2025 3:02 PM IST