विधानसभा चुनाव 2025: बिहार में चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज, जानिए एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी की रणनीति?

बिहार में चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज, जानिए एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी की  रणनीति?
  • महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की रणनीति को बिहार में अपनाएंगी बीजेपी
  • बिहार में एनडीए के अंदर सीट बंटवारे को लेकर हलचल
  • सीटों के बंटवारे को लेकर विपक्षी गठबंधन भी अलर्ट

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में साल के आखिरी महीनों में विधानसभा चुनाव होने है, चुनाव को लेकर राजनैतिक दल अपनी अपनी तैयारी और रणनीति बनाने में जुटे है। पिछले विधानसभा चुनाव में बिहार में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप बीजेपी ने अपनी चुनावी बिसात बिझाने शुरू कर दिया है।

एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा

चुनावी को लेकर सक्रिय मोड़ में आई बीजेपी एनडीए में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा होने लगी है। इसके साथ बीजेपी चुनावी रणनीति बनाने में लगी हुई है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अन्य दलों के बीच सीटों का बंटवारा महाराष्ट्र की तर्ज पर होगा। जबकि बीजेपी पार्टी के प्रत्याशियों का चयन मध्यप्रदेश की तरह होगा। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जैसे अपने केंद्रीय मंत्रियों और राज्य के वरिष्ठ नेताओं को चुनावी जंग में फूंका ठीक उसी तर्ज पर बीजेपी अबकी बार बिहार में केंद्रीय स्तर के दर्जनभर नेताओं को बिहार चुनाव में उतारने की तैयारी में है।

महाराष्ट्र की तरह बिहार को जीतना चाहेगी बीजेपी

आपको बता दें बीजेपी के पास पिछले चुनाव में ठीकठाक सीट होने के बावजूद सरकार बनाने के लिए वैसाखी की भूमिका में रही। जेडीयू के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार को नीतीश कुमार के पाला बदलने से सत्ता से दूर होना पड़ा। बीजेपी चाहेगी की महाराष्ट्र की तरह अकेले के दम पर भी सरकार बनाने की काबिलियत जितनी सीट विधानसभा चुनाव में आ जाए। इसके लिए बीजेपी एनडीए गठबंधन में अधिक से अधिक सीट अपने पास रखने की कोशिश करेगी। दूसरी बात बीजेपी ये भी जानती की नीतीश कुमार पर अधिक भरोसा नहीं किया जा सकता?

केंद्रीय स्तर के नेताओं को चुनाव में उतारने की तैयारी

पिछले दिनों दिल्ली में हुई बीजेपी की कोर ग्रुप की मीटिंग में इस बात पर एकमत राय बनी है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तरह सीनियर बीजेपी नेताओं को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी बिहार चुनाव में बीजेपी पूर्व केंद्रीय मंत्री ,सांसदों समेत करीब आधा दर्जन सीनियर नेता शामिल होंगे जो केंद्रीय राजनीति में लगातार सक्रिय रहे हैं। पार्टी ने कई नेताओं को अपने लिए सुरक्षित मुफीद व हितकारी विधानसभा सीट चुनने और काम करने को भी कह दिया है।

बीजेपी की छिपी चुनावी रणनीति

बीजेपी की इस रणनीति में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन जैसे बड़े नेता चुनावी मैदान में उतर सकते है। कुछ पूर्व सांसदों की गिनती की जाए तो उसमें ओमप्रकाश यादव, राकेश सिन्हा के नाम चर्चा में हैं। इसके साथ ही बीजेपी अमौखिक तरीके से अंदर अंदर ही केंद्रीय स्तर के नेताओं को सीएम चेहरे के तौर पर प्रोजेक्ट करके इलेक्शन में धुआंधार प्रचार करेगी।

बिहार में सियासी हलचल तेज

हालांकि आपको बता दें बिहार में चुनाव को लेकर सियासी हलचल भले ही तेज है लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने अभी तक अपने सियासी पत्ते ओपन नहीं किए है। ऐसे में चुनावी तारीखों के ऐलान के आसपास सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ साफ हो पाएगा।

Created On :   9 April 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story