Bengal Politics: 'वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे फर्जी नाम', टीएमसी नेता कुणाल घोष ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे फर्जी नाम, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
  • बंगाल विधानसभा चुनाव में एक साल से ज्यादा का समय बाकी
  • फर्जी वोटर मामले पर गरमाई सियासत
  • कुणाल घोष ने बीजेपी पर लगाया चुनाव जीतने के लिए साजिश रचने का आरोप

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पं. बंगाल का विधानसभा होने में तो अभी एक साल से ज्यादा का समय बचा हुआ है। लेकिन, इस चुनाव की राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। हाल ही में बंगाल बजट सत्र के दौरान सीएम ममता बनर्जी के प्रयागराज महाकुंभ को मृत्यूकुंभ बताने वाले बयान को लेकर सूबे की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी जहां उन पर हमलावर है तो वहीं टीएमसी अन्य मु्द्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है।

बीजेपी का अगला टारगेट बंगाल

इस बीच टीएमसी नेता कुणाल घोष ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए वह साजिश रच रही है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा यहां के मतदाताओं के दम पर चुनाव नहीं जीत सकती है। इसलिए वोटर लिस्ट में फर्जी वोटर जोड़े जा रहे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों ने फर्जी वोटरों का मुद्दा उठाया था। महाराष्ट्र और दिल्ली चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद भाजपा का अगला टारगेट बंगाल है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी को मतदाता सूची में नाम दाखिल करवाना है तो इसके लिए फिजिकल वेरिफिकेशन का नियम है। लेकिन, यह काम तो ऑनलाइन ही कर लिया जा रहा है। चुनाव आयोग और केंद्रीय एजेंसी भाजपा की मदद कर रही है।

कैसे बढ़े इतने वोटर?

कुणाल घोष ने कहा चंपाहाटी में पंचायत में वोटर लिस्ट को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें कहा जा रहा है कि कैसे इतनी अध‍िक तादाद में वोटर बढ़ गए। भाजपा हम पर आरोप लगा रही है। लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार ने इस फर्जीवाड़ा को पकड़ा है। ममता सरकार ने इसे मॉनिटर किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हम लोगों को निर्देश दिया है कि हम लोग पूरी मुस्तैदी के साथ इन मामलों पर नजर बनाए रखें।

Created On :   23 Feb 2025 1:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story