उत्तर प्रदेश: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर मां भगवती आदि शक्ति के नाम पर रखने की बात कही

- बरसात के बिना फसलें और संस्कार के बिना नस्लें बर्बाद हो जाती हैं-शास्त्री
- शास्त्री ने कहा इस बार हनुमान जन्मोत्सव यात्रा निकालें
- बच्चों को साफलता पाने के लिए नशा, नींद और नारी से दूर रहना चाहिए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा राजनीतिक दृश्य में नामों के बदलने की नीति खूब प्रचलन में है। इसी सिलसिले में कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर मां भगवती आदि शक्ति के नाम पर रखने की बात कही। आपको बता दें शास्त्री यूपी के मुजफ्फरनगर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे, उसके बाद उन्होंने ये सब मीडिया से बातचीत के दौरान कहा।
कथावाचक शास्त्री ने कहा हम मुजफ्फरनगर वासियों से प्रार्थना करते हैं कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने का संकल्प लें और इस बार हनुमान जन्मोत्सव यात्रा निकालें। शास्त्री ने भारत से मुगलों के इतिहास और उनके प्रभाव, अस्तित्व को नकारने की बात कही, उनहोंने कहा औरंगजेब को देश को तोड़ने वाला बताया, उन्होंने कहा बाबर और मुगलों की एक भी औलाद का नामोनिशान भारत में नहीं रहना चाहिए। मुजफ्फरनगर के नामकरण की मांग पर जोर देते हुए शास्त्री ने कहा कि यहां का नाम मां भगवती आदिशक्ति श्री लक्ष्मी माता के नाम पर होना चाहिए।
कथावाचक ने कहा बरसात के बिना फसलें और संस्कार के बिना नस्लें बर्बाद हो जाती हैं। शास्त्री ने मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा आजकल के टीवी प्रोग्राम बच्चों को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा है कि बच्चों को साफलता पाने के लिए नशा, नींद और नारी से दूर रहना चाहिए।
Created On :   30 March 2025 2:50 PM IST