उत्तरप्रदेश: बदायूं में एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीजेपी के बिल्सी विधायक हरीश शाक्य समेत 15 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म में एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश
- विधायक शाक्य पीड़िता की संपत्ति को खरीदना चाहते थे
- याचिका के अनुसार, जमीन की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है
- विधायक और उनके गुर्गों ने समझौते के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया
डिजिटल डेस्क, बदायूं। उत्तरप्रदेश के बदायूं में एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीजेपी के बिल्सी विधायक हरीश शाक्य समेत करीब 15 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म केस में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। बुधवार को पीड़िता के पति की याचिका पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया था, कोर्ट ने सिविल लाइंस थाने को 10 दिन के भीतर मामला दर्ज करने और मामले की निष्पक्ष जांच करने का निर्देशित किया है। मामला भूमि विवाद से भी जुड़ा है।
भाजपा विधायक शाक्य ने कहा कि अदालत के आदेश के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। विधायक ने आगे कहा अगर न्यायालय ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है, तो वह पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं। विधायक ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
याचिकाकर्ता ने विधायक पर यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने अन्य किसी को ये जमीन बेचने की कोशिश की तो विधायक के लोगों ने उन्हें बेचने नहीं दिया गया। याचिकाकर्ता ने विधायक और उनके साथियों ने उनकी पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस को अभी तक कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली, कॉपी मिलते ही संबंधित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगही। पिटीशनकर्ता का कहना है कि उसके पिता ने काफी समय पहले सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बुधबई गांव में पूनम लॉन के पास भूमि खरीदी थी। विधायक शाक्य उसे खरीदना चाहते थे। अदालत में याचिकाकर्ता ने बताया कि जमीन की कीमत 18 करोड़ रुपए है। लेकिन याचिकाकर्ता और विधायक के बीच साढ़े सोलह करोड़ रुपए में जमीन खरीदने का सौदा तय हुआ था। लिखित समझौते के समय विधायक ने जमीन की कीमत का 40 फीसदी और बाकी पैसा बैनामा के समय देने पर बात हुई थी। उन्होंने एक लाख रुपये एडवांस में दिए। कुछ समय बाद विधायक अपने लोगों से बिना रूपए दिए धमकाकर दबाव बनाना शुरु कर दिया। पुलिस ने उनके चचेरे भाई को उठा लिया और प्रताड़ित किया।
Created On :   13 Dec 2024 6:04 PM IST