फैसले पर बवाल: कांवड़ विवाद पर योगी सरकार के फैसले के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा - 'हिंदू और मुसलमान सबको...!'

कांवड़ विवाद पर योगी सरकार के फैसले के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा - हिंदू और मुसलमान सबको...!
  • कांवड़ रूट पर योगी सरकार के फैसले को लेकर बवाल जारी
  • मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के समर्थन में उतरे बाब रामदेव
  • यूपी सरकार के फैसले को बताया सही

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी में कांवड़ा रूट पर पड़ने वाली दुकानों में मालिकों के असली नाम को लेकर बवाल मच रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है। इस मुद्दे पर अब योगगुरु बाबा रामदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वह सरकार के पक्ष में इस फैसले का समर्थन करते हैं। यह फैसला पूर्णता सही है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान बाब रामदेव ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा जब रामदेव को अपनी पहचान बताने में कोई आपत्ति नहीं है, तो रहमान को क्या तक्लीफ है। चाहे हिंदू हो या फिर मुसलमान सबको अपनी पहचान बतानी चाहिए। हमारे ईश्वर एक हैं। पहचान बताने में किसी को आपत्ति नहीं है।

बाबा रामदेव की कावड़ियों से अपील

कांवड़ियो के बारे में बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांवडियों को समझादरी और अनुशासन का पालन करना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा कि मैं सनातन धर्म से अहवान करना चाहता हूं कि सनातन धर्म को अपने आचरण में धारण करें। हमें अपने आचरण से परिचय देने चाहिए।

योगी सरकार के फैसले का किया समर्थन

इसके बाद बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णय पर हो रहे विरोध को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के इस फैसले पर राजनीति हो रही है। बाबा रामदेव ने कहा कि विरोध तो मोदी जी का भी हो रहा है। विरोधी का कहना है कि संविधान को उनसे खतरा हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह मामला यूपी सरकार के फैसले से जुड़ा हुआ है। जब सीएम योगी ने कांवड़ रूट पर पड़ने वाली सभी दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा और ठेले वालों को निर्देश जारी किया है कि उन्हें दुकानों पर अपना नाम लिखना होगा। ऐसे करना से कांवड यात्रियों को उस दुकान की पहचान होगी कि वह किसके यहां से सामना खरीद रहे हैं। इसके साथ-साथ कांवड़ रूट पर दुकान के मालिकों को अपनी पहचान और रेट लिस्ट की जानकारी भी देने का आदेश जारी हुआ है।

Created On :   21 July 2024 9:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story