अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं पर उठाया सवाल, योगी ने किया पलटवार

अखिलेश यादव ने आवारा पशुओं पर उठाया सवाल, योगी ने किया पलटवार
  • सदन में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर रहे
  • अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर उठाए सवाल
  • योगी ने दिया जवाब

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में (11 अगस्त) शुक्रवार को दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर रहे। नेता प्रतिपक्ष व समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पर टमाटर के बढ़ते दामों और आवारा पशुओं को लेकर निशाना साधा। वहीं सीएम योगी ने विपक्षी दल पर पलटवार करते हुए कहा, विरोधी दल का भाषण सुनने के बाद ऐसा लगता है कि, 2014, 2017,2019 और 2022 में हमें जनादेश ऐसे ही नहीं मिला।

सीएम बोले खेती बाड़ी का हिस्सा हैं सांड

सीएम योगी ने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा, जिस सांड के बारे आप बता कर रहे हैं। वह खेती बाड़ी का एक हिस्सा है। सीएम योगी ने आगे अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा की आपकी सरकार में इनको बूचड़खानों के हवाले कर दिया जाता था। लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं होता है। इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चांदी की चम्मच से खाना खाते हैं। वह किसान और गरीब लोगों के दुख दर्द को क्या समझेंगें। हमको जनता ने चारबार जनादेश ऐसे ही नहीं दिया है। विरोधी दल प्रदेश की हकीकत बारे मे कुछ जानकारी नहीं रखते हैं।

शिवपाल जी की कीमत नहीं जानते ये लोग- सीएम योगी

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि,''सोना चांदी से प्यार करने वाले लोग अन्नादाता किसान और गरीब की समस्या क्या समझेंगें। परिवार में सत्ता का संघर्ष आगे बढ़ रहा है। शिवपाल जी ने सत्ता का पापड़ बेला है। शिवपाल जी के साथ अन्याय हुआ है। शिवपाल जी की कीमत को ये लोग नहीं समझते हैं।''

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि नेता सदन में कार्यरत एक कर्मचारी की गाड़ी रोड़ पर घुम रहे आवारा जानवर से टकरा जाती है। उस दुर्घना में कर्मचारी की मौत हो जाती है। यदि सरकार ऐसे लोगों के लिए सुरक्षा नहीं दे सकती तो आम जनता के लिए क्या सुरक्षा देगी। आए दिन ऐसे वीडियों सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं कि किसी दिन एक सांड ने एक बुजुर्ग को, महिला या किसी बच्चे को उठा कर फेंक दिया। क्या आपकी सरकार यही एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना है? आप अपने ही जिले में एक सांड सफारी बनवा लीजिए, कौन रोकता है।

Created On :   11 Aug 2023 12:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story