महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: अजित पवार ने बीजेपी की महाराष्ट्र में मुश्किलें बढ़ाई, सीट बंटवारे को लेकर महायुति गठबंधन में चल रहा है खींचतान!
- सीट बंटवारे को लेकर महायुति गठबंधन में चल रहा है खींचतान!
- अजित पवार ने बीजेपी की महाराष्ट्र में मुश्किलें बढ़ाई!
- जल्द होगा सीटों का बंटवारा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राज्य की महायुति गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी से ही चर्चा शुरू हो गई है। महायुति में बीजेपी, सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना और अजित पवार की पार्टी एनसीपी शामिल है। अजित पवार की कोशिश है कि राज्य में जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा होना चाहिए। ताकि, उनके कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारी कर सके। हालांकि, अजित पवार की मांगों को लेकर चर्चा अभी से शुरू हो गई है।
बुधवार सुबह में डिप्टी सीएम और एएनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। जहां उन्होंने अमित शाह के सामने 80 से 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है।
अजित पावर की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव की तरह अंतिम समय में जाकर सीटों का बंटवारा ना हो। इसलिए वह अमित शाह से बुधवार को मिलने दिल्ली पहुंचे। इसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
जल्द होगा सीटों का बंटवारा
मीटिंग के दौरान अजित पवार ने महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सीट बंटवारों को अंतिम रूप देने कहा है। सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार महायुति गठबंधन की ओर से वादे के मुताबिक करीब 80 से 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी ने 54 सीटें जीती थीं। ऐसे में अजित पवार इन सीटों को बरकरार रखने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने पश्चिमी महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र (खानदेश) क्षेत्र में कांग्रेस के खिलाफ 20 सीटों पर भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
अजित पवार ने बढ़ाई मुश्किलें
अजित पवार इस बार के चुनाव में कांग्रेस की गढ़ वाले मुंबई की 4 से 5 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। जहां अल्पसंख्यक वोट बैंक ज्यादा है। उन्हें भरोसा है कि वह कांग्रेस के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मुबई में उनकी पार्टी की ओर से तीन निर्दलीय और 3 कांग्रेस विधायक चुनाव लड़ेंगे।
इधर, सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है। वहीं, बीजेपी राज्य में 160 से 170 सीटों का लड़ने का प्लान बना रही है। ऐसे में सबकी नजरों अब 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र पर है। जहां महायुति गठबंधन में तीन प्रमुख घटक दल कितने-कितने सीटों पर चुनाव लड़ते हैं। ऐसे में अजित पवार ने 80 से 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग करके बीजेपी की मुश्किलें महाराष्ट्र में बढ़ा दी है।
Created On :   25 July 2024 5:35 PM IST