दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'नरेला में BJP ने तोड़ी झुग्गियां...', CM आतिशी के आरोप को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला

नरेला में BJP ने तोड़ी झुग्गियां..., CM आतिशी के आरोप को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला हमला
  • दिल्ली में 5 फरवरी को होने है विधानसभा चुनाव
  • अरविंद केजीरवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
  • सीएम आतिशी ने झुग्गियां तोड़ने का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस कड़ी में बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली के नरेला में भाजपा ने झुग्गियां तोड़ी है। उनके बाद अब आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

अरविंद केजीरवाल ने BJ पर साधा निशाना

सोशल मीडिया एक्स पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "एक तरफ झुग्गियों में जाकर सोते हैं, उनके बच्चों के साथ कैरम खेलने की नौटंकी करते हैं, उनका खाना खाते हैं और अगले कुछ दिन बाद ही उन गरीबों की झुग्गी तोड़कर उनके छोटे छोटे बच्चों को इतनी ठंड में सड़क पर फेंक देते हैं। गाली गलौज पार्टी वालों, भगवान तुम्हें इसकी सजा जरूर देगा।"

बता दें, सीएम आतिशी ने बीजेपी पर झुग्गीवासियों से नफरत करने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, "कड़कड़ाती हुई ठंड में, भाजपा की केंद्र सरकार ने, नरेला में झुग्गियां तोड़ दीं। महिलाएं और बच्चे सड़क पर आ गए हैं। भाजपा वाले झुग्गीवासियों से इतनी नफ़रत क्यों करते हैं? थोड़ी देर में नरेला जा रही हूं। इन झुग्गीवासियों से मिलूंगी। इनकी हर संभव मदद करेंगे।"

दिल्ली में 5 फरवरी को होगी वोटिंग

मालूम हो कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होंगे। इसके बाद 8 फरवरी को परिणाम घोषित हो जाएंगे।

Created On :   8 Jan 2025 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story