भोजन और स्वास्थ्य: क्रैश डाइट पर विश्वास नहीं, बैलेंस डाइट को करती हूं फॉलो सैयामी खेर

क्रैश डाइट पर विश्वास नहीं, बैलेंस डाइट को करती हूं फॉलो  सैयामी खेर
एक्ट्रेस सैयामी खेर क्रैश डाइट में विश्वास नहीं करती हैं। वह घर का बना खाना पसंद करती हैं और महीनों तक एक ही चीज को खा सकती हैं।

मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस सैयामी खेर क्रैश डाइट में विश्वास नहीं करती हैं। वह घर का बना खाना पसंद करती हैं और महीनों तक एक ही चीज को खा सकती हैं।

क्रैश डाइट में आप सामान्य से बहुत कम खाना खाते हैं।

सैयामी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ''मैं बिल्कुल भी ऐसी इंसान नहीं हूं, जो इन क्रैश डाइट पर विश्वास करती हो। मैं बैलेंस डाइट को फॉलो करती हूं। मुझे घर का बना खाना पसंद है। मैं जिस प्रोफेशन में हूं, उसमें ऐसा करना मुश्किल है क्योंकि मैं ट्रैवल करती रहती हूं।''

''लेकिन, मेरी कोशिश होती है कि मैं घर का बना खाना खाऊं और दिन में ज्यादातर दाल, सब्जी, चिकन और रोटी होती है और रात में सलाद, सूप और ग्रिल्ड चिकन होता है। यह कुछ ऐसा है जो मैं लंबे समय से कर रही हूं।''

एक्ट्रेस ने बताया कि क्यों उनके करीबी उनके खान-पान की आदतों का मजाक उड़ाते हैं।

उन्होंने कहा, "हर कोई मेरा मजाक उड़ाता है क्योंकि मैं बोरिंग खाना खाने वाली लड़की हूं। मैं एक ही चीज चार महीने तक खा सकती हूं।"

सैयामी ने 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'घूमर' का एक किस्सा याद किया।

उन्होंने कहा, ''जब मैं 'घूमर' की शूटिंग कर रही थी, तो मैंने 40 दिनों तक एक ही सलाद खाया था, जहां हर कोई मुझसे तंग आ गया और कहा कि हम तुम्हें इसे दोबारा खाते हुए नहीं देख सकते, लेकिन मैं उनमें से हूं जो बार-बार एक चीज खाना पसंद करती हूं।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 May 2024 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story