खेल: कंपाउंड तीरंदाजी को ओलंपिक में शामिल करने से सपना पूरा हो गया रजत चौहान

जयपुर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने पहली बार कंपाउंड मिक्स्ड टीम तीरंदाजी को शामिल करने की घोषणा की है। इससे पहले ओलंपिक में केवल रिकर्व ऑर्चरी को ही मान्यता प्राप्त थी, लेकिन कंपाउंड ऑर्चरी की एंट्री से भारत जैसे देशों की पदक संभावनाएं और भी मजबूत हो गई हैं।
जयपुर के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और राजस्थान पुलिस में डीएसपी रजत चौहान के लिए कंपाउंड मिक्स्ड टीम तीरंदाजी को ओलंपिक में शामिल करने वाली खबर जैसे एक नया उत्साह लेकर आई है। रजत का कहना है कि हमेशा से ओलंपिक खेल एक सपने जैसा था और अब लग रहा है कि वह सपना भी पूरा हो जाएगा और इतना ही नहीं देश के लिए मेडल जीतना अब मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है।
रजत ने कई अंतरराष्ट्रीय मेडल जीते जिसमे एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, एशियन चैम्पियनशिप, नेशनल गेम्स शामिल हैं।
रजत का कहना है कि कंपाउंड आर्चरी को ओलंपिक में शामिल किया गया है और यह एक सपने जैसा है जो पूरा होने वाला है। कंपाउंड आर्चरी को ओलंपिक में शामिल करने के बाद से ही अब रजत चौहान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अभ्यास में जुट गए हैं। रजत का कहना है कि ओलंपिक खेलों का महाकुंभ है और इसमें भाग लेना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा, ''मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि देश के लिए मेडल जीता जाए।'' उन्होंने यह भी कहा कि देश में अन्य ऐसे तीरंदाज भी है जो कंपाउंड कैटेगरी में काफी मजबूत है ऐसे में ओलंपिक तालिका में भारत जरूर मेडल जीतेगा।
रजत चौहान की उपलब्धियां
2015-विश्व चैंपियनशिप में रजत
2014-एशियाई खेल स्वर्ण पदक
2018-एशियाई खेल रजत पदक
2015-एशियाई चैम्पियनशिप 2 स्वर्ण
2017-एशियाई चैम्पियनशिप रजत
2019- एशियाई चैम्पियनशिप रजत
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 April 2025 8:26 PM IST