राजनीति: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले और लोकतंत्र संकट को लेकर विहिप ने की चिंतन बैठक

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले और लोकतंत्र संकट को लेकर विहिप ने की चिंतन बैठक
बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे हमले और लोकतंत्र संकट को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को चिंतन बैठक की।

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे हमले और लोकतंत्र संकट को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को चिंतन बैठक की।

इस चिंतन बैठक में जैन, सिख और बौद्ध समाज सहित कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शामिल होकर अपने-अपने सुझाव दिए।

विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई चिंतन बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों, लोकतंत्र और मानवाधिकार के बचाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

आलोक कुमार ने बांग्लादेश के वर्तमान राजनीतिक संकट और वहां पर अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अत्याचारों के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हुए भारत सरकार और विश्व हिंदू परिषद के प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी।

उन्होंने विहिप के एक हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी सबको बताया, जिसके माध्यम से बांग्लादेश के पीड़ित हिंदू परिवारों को भारत सरकार की ओर से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

आलोक कुमार ने बांग्लादेश के निर्माण से लेकर आज तक की अनेक राजनीतिक अस्थिरता की घटनाओं और उस समय वहां के हिंदू, बौद्धों और दूसरे अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचार की बातों को भी उजागर किया।

इस बैठक का आयोजन विश्व हिंदू परिषद ने किया, जिसकी अध्यक्षता आलोक कुमार ने की और कार्यकम का संचालन विहिप दिल्ली प्रांत के मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने किया।

--आईएएनएस

एसटीपी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2024 11:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story