अपराध: झारखंड के गुमला में डायन के अंधविश्वास में महिला की हत्या कर शव को बालू में किया दफन, आरोपी गिरफ्तार

रांची, 17 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के गुमला शहर में डायन और जादू-टोना के अंधविश्वास में 50 वर्षीय एक महिला की हत्या कर उसका शव नदी के किनारे बालू में गाड़ दिया गया। पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए महिला का शव बरामद किया। इस हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी कर्मपाल लकड़ा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया है।
गुमला के फाट्टी बगीचा टोली निवासी महिला चार दिनों से लापता थी। उसके पुत्र ने इस संबंध में गुमला सदर थाने को लिखित सूचना दी थी। इसमें बताया गया था वह मुहल्ले में ही स्थित अपने दूसरे घर में जाने के लिए निकली थी। इसके बाद से वह लापता थी। महिला के पुत्र ने अंधविश्वास में अपनी मां की हत्या की आशंका जताई थी।
शिकायत दर्ज होने के बाद गुमला जिले के एसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड की मदद से महिला की तलाश शुरू हुई। इस दौरान पहले एक चप्पल और तौलिया बरामद हुआ। पुलिस ने संदेह के आधर पर महिला के पड़ोसी कर्मपाल लकड़ा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जो उसने हत्या कर शव को दफन करने की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर खटवा नदी के पास बालू में दफन महिला का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर हॉस्पिटल भेजा है।
आरोपी कर्मपाल लकड़ा से पूछताछ में पता चला कि उसकी भाभी की मौत 2019 में सर्पदंश की वजह से हो गई थी। उस वक्त उसने पड़ोसी महिला पर डायन होने और जादू-टोना करने का आरोप लगाया था। यह मामला थाने तक भी पहुंचा था। उस वक्त पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था, लेकिन कर्मपाल का अंधविश्वास दूर नहीं हुआ था। मौका पाते ही उसने महिला की हत्या कर दी और लाश को बालू में दफन कर दिया।
पुलिस को इस मामले में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह है। आरोपी से इस संबंध में पूछताछ चल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 March 2025 7:38 PM IST