राजनीति: मैं निर्दोष हूं, जांच में मदद के लिए अपनी इच्छा से इस्तीफा दे रहा हूं बी. नागेंद्र
बेंगलुरु, 6 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक सरकार में आदिवासी कल्याण मंत्री बी. नागेंद्र जनजातीय बोर्ड के एक कर्मचारी की आत्महत्या को लेकर विवाद के घेरे में हैं। इस बीच मंत्री ने घोषणा की है कि वह मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
मंत्री नागेंद्र पर चुनाव प्रचार के लिए आदिवासी कल्याण बोर्ड के खाते से 187 करोड़ रुपये तेलंगाना की एक बैंक के फर्जी खातों में ट्रांसफर करने में सहायक होने का भी आरोप है।
नागेंद्र ने विधानसभा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं निर्दोष हूं। मैं किसी के दवाब में नहीं बल्कि अपनी मर्जी से इस्तीफा दे रहा हूं। 10 दिनों से मेरे खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं। लोग चिंतित हैं।"
उन्होंने कहा, "विपक्ष भी पिछले 10 दिनों से आरोप लगा रहा है। मैं खुद ही अपना इस्तीफा दे रहा हूं। मैं मुख्यमंत्री से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दूंगा।"
मंत्री ने दोहराया, "मैं मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। मैं डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को भी अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। मैं किसी को शर्मिंदा नहीं करने के लिए इस्तीफा दे रहा हूं। इस मामले में मेरा नाम कहीं भी नहीं है। मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज पर इस्तीफा दे रहा हूं।"
मंत्री नागेंद्र ने कहा, "वह इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से हो। यदि मैं मंत्री पद पर बना रहा तो इससे जांच प्रभावित होगी। एक बार जब मैं निर्दोष साबित हो जाऊंगा तो मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मुझे फिर से मौका देंगे।"
बता दें कि निगम में बड़ा घोटाला चंद्रशेखरन (50) की आत्महत्या के बाद सामने आया। वह आदिवासी कल्याण बोर्ड में लेखा अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Jun 2024 11:57 PM IST