दुर्घटना: करनाल में रोडवेज बस और क्रेन के बीच जोरदार टक्कर, चार यात्रियों की हालत गंभीर

करनाल, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल में मधुबन के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से लुधियाना जा रही पंजाब रोडवेज की बस की एक क्रेन से जोरदार टक्कर हो गई। यह क्रेन रिंग रोड के निर्माण कार्य के लिए हाइवे पर मुड़ रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। बस में कई यात्री सवार थे, जिनमें से 10 से 12 लोग घायल हो गए। इनमें से 3 से 4 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, क्रेन का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की वजह से हाइवे पर ट्रैफिक की रफ्तार भी थम गई, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।
बता दें कि हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार को ही हरियाणा रोडवेज बस बहबलपुर गांव के पास एक पेड़ से टकरा गई थी। इस हादसे में बस चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। सभी को हल्की चोट आई थी। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। बस में 20 से 25 यात्री सवार थे। हादसे में राहगीरों और स्थानीय लोगों की तत्काल मदद से स्थिति को संभाल लिया गया था। रोडवेज बस फतेहाबाद से हांसपुर जा रही थी।
इसके अलावा सोमवार को हरियाणा के जींद में चार साल के बच्चे को स्कूल बस ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, डाहौला गांव के रिंकू का बेटा हर्षित (4) सोमवार सुबह स्कूल गया था। दोपहर के बाद स्कूल से छुट्टी के बाद स्कूली बस बच्चे को छोड़ने के लिए आई थी।
बच्चे को बस से नीचे उतारकर चालक बस को मोड़ने लगा। इसी दौरान हर्षित को बस की साइड लग गई और वह रोड पर गिरते ही बेहोश हो गया था। लोगों ने हर्षित को रोड से उठाया और तत्काल जींद के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2025 10:39 PM IST