राजनीति: पश्चिम बंगाल में वक्फ एक्ट के विरोध में प्रदर्शन पर भाजपा नेता समिक बनर्जी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

कोलकाता, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मंगलवार को वक्फ एक्ट के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था, इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इस घटनाक्रम को लेकर भाजपा नेता समिक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा।
भाजपा के राज्यसभा सांसद समिक बनर्जी ने कहा, "यह पश्चिम बंगाल है या बांग्लादेश बन गया है? किसी भी चीज पर विरोध जताना सबका अधिकार है, लेकिन विरोध का तरीका सही होना चाहिए। प्रदर्शनकारी पुलिस पर पत्थर फेंक रहे हैं, पुलिस की गाड़ी को आग लगा रहे हैं, और रास्ते में हिंदुओं को देखकर उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे हैं और उन्हें पीट भी रहे हैं। ऐसा इस देश में नहीं चल सकता।" बनर्जी ने आरोप लगाया कि राज्य में इस प्रकार की हिंसा और अराजकता का मुख्य कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की राजनीति है।
उन्होंने कहा, "यह स्थिति इस वजह से बनी है कि यहां की सरकार इस्लामिक राष्ट्र के नागरिकों की तरह व्यवहार कर रही है। पश्चिम बंगाल में कानून का कोई महत्व नहीं रह गया है, और यहां पुलिस से भी कोई नहीं डरता।" समिक बनर्जी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार की वजह से प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बुरी हो गई है और लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है।
इस बयान के बाद भाजपा नेता ने राज्य की राजनीति को लेकर और भी तीखा हमला किया और कहा कि प्रदेश में आम नागरिकों की सुरक्षा की बजाय एक विशेष वर्ग को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में लोकतंत्र और कानून का पालन नहीं हो सकता और इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर है।
बता दें कि वक्फ एक्ट के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भी प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहनों में आग भी लगा दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2025 10:33 PM IST