टेलीविजन: बिग बॉस ओटीटी 2 में शामिल इनफ्लुएंसर्स शो के चार्म को कर रहे हैं कम बेबिका धुर्वे
मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। 'बिग बॉस ओटीटी 3' की टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स जद्दोजहद में जुटे हुए हैं। इसको लेकर दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस कड़ी में 'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे ने शो को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि इनफ्लुएंसर्स शो की लोकप्रियता को कम कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, "चूंकि इनफ्लुएंसर्स को कंटेस्टेंट्स के रूप में लाया जा रहा है, इसलिए शो अपना चार्म खो रहा है।"
"आपको शो में एक्टर्स की जरूरत है, क्योंकि वे असल लाइफ में भी सच्चे हैं। इनफ्लुएंसर्स लोग सोशल मीडिया पर अपना फेक लाइफ दिखा रहे हैं, वे रियलिटी शो में कैसे असली होंगे? मुझे लगता है कि अगर मेकर्स शो को इनफ्लुएंसर्स लोगों से भर देंगे, तो एक्टर्स कंटेस्टेंट्स के रूप में नहीं आना चाहेंगे।"
हाल ही में विशाल को अरमान द्वारा थप्पड़ मारे जाने के मामले पर बेबिका ने कहा, "मुझे लगता है कि इस मामले को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। शो में मुंह से लड़ाई लड़ी जा सकती है, लेकिन फिजिकल होना सही नहीं है। मेरा मानना है कि किसी की पत्नी की तारीफ करना कोई बुरी बात नहीं है। वे मामले को समझदारी से संभाल सकते थे।''
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं।
पहले घर से निकाले गए सदस्यों में नीरज गोयत, पायल मलिक, पोलोमी दास और मुनीषा खटवानी शामिल हैं।
यह शो जियो सिनेमा प्रीमियम पर प्रसारित होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 July 2024 4:21 PM IST