अपराध: तेलंगाना में यूट्यूबर ने ‘मोर करी’ रेसिपी की शेयर, वायरल हुआ वीडियो, आरोपी गिरफ्तार

तेलंगाना में यूट्यूबर ने ‘मोर करी’ रेसिपी की शेयर, वायरल हुआ वीडियो, आरोपी गिरफ्तार
तेलंगाना के एक यूट्यूबर ने कुछ अलग और अनूठा करने के चक्कर में जो किया उसने हंगामा खड़ा कर दिया है। उसने यू ट्यूब पर राष्ट्रीय पक्षी मोर करी रेसिपी साझा की। बात वन विभाग तक पहुंची तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सिरिसिला, 12 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना के एक यूट्यूबर ने कुछ अलग और अनूठा करने के चक्कर में जो किया उसने हंगामा खड़ा कर दिया है। उसने यू ट्यूब पर राष्ट्रीय पक्षी मोर करी रेसिपी साझा की। बात वन विभाग तक पहुंची तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मामला तेलंगाना के सिरसिला जिला का है। आरोपी का नाम प्रणय कुमार है और वो श्री टीवी नाम का यूट्यूब चैनल चलाता है। राष्ट्रीय पक्षी मोर प्रोटेक्टेड वन्यजीव श्रेणी में आता है और उसका शिकार अपराध माना जाता है। आरोपी पर अवैध तरीके से वन्य जीव उपभोग को बढ़ावा देने का आरोप लगा है।

वीडियो में प्रणय पारंपरिक तरीके से मोर की करी कैसे पकाई जाती है वो बता रहा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशु प्रेमियों ने कार्रवाई की मांग की। वन विभाग ने आरोपी यूट्यूबर पर वाइल्ड लाइफ एक्ट 1972 के तहत मामला दर्ज किया है।

वन अधिकारियों के अनुसार, वीडियो का संज्ञान लेते हुए वन अधिकारी उस स्थान पर गए जहां करी पकाई गई थी और उसका निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर से करी को जब्त कर लिया। वआगे की कार्रवाई के लिए करी को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। पता लगाया जाएगा कि वो मोर का अवशेष या मांस था या नहीं। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपी यूट्यूबर को पुलिस को सौंपा जाएगा।

बता दें कि मोर राष्ट्रीय पक्षी है। यह पक्षी वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 के तहत शेड्यूल-1 में हैं। मोर को मारने व हानि पहुंचाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। नियम के अनुसार, सात साल की जेल के साथ 25 हजार रुपए का जुर्माना या दोनों हो सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2024 8:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story