राजनीति: अमित शाह के सवालों का सही समय पर देंगे जवाब तारिक हमीद कर्रा
श्रीनगर, 24 अगस्त(आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा है कि भाजपा नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शा के सवालों का सही समय पर सही जवाब दिया जाएगा। गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस के चुनावी गठबंधन पर अमित शाह ने कांग्रेस से 10 सवाल पूछे थे।
तारिक हमीद कर्रा ने शुक्रवार को अपनी पार्टी की बैठक के बारे में बताया कि इसमें पहले चरण में होने वाले 24 सीटों के बारे में चर्चा की गई और पार्टी का टिकट मांगने वाले दावेदारोंं के नामों पर मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। इसके बाद अगले चरण के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया जाएगा।
अनुच्छेद 370 के संबंध में नेशनल कॉन्फ्रेंस के रुख पर कांग्रेस पार्टी का विचार पूछे जाने पर पीसीसी अध्यक्ष कर्रा ने कहा कि सही समय आने पर पार्टी अपने विचार को प्रकट करेगी। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस का अपना एजेंडा है, जबकि नशनल कॉन्फ़्रेन्स का अपना अलग एजेंडा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा की नीतियां जन विरोधी हैं, इसलिए हमने इन नीतियों का विरोध करने वाले समान विचारधारा के दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस पार्टी भाजपा की जन विरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Aug 2024 12:30 AM IST