टेलीविजन: फैमिली शो 'अनुपमा' से अलग हुए अभिनेता सुधांशु पांडे

फैमिली शो अनुपमा से अलग हुए अभिनेता सुधांशु पांडे
फैमिली शो 'अनुपमा' में वनराज शाह की भूमिका निभा रहे अभिनेता सुधांशु पांडे ने शो को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने दर्शकों से मिले प्‍यार और समर्थन के लिए उनका आभार जताया है।

मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। फैमिली शो 'अनुपमा' में वनराज शाह की भूमिका निभा रहे अभिनेता सुधांशु पांडे ने शो को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने दर्शकों से मिले प्‍यार और समर्थन के लिए उनका आभार जताया है।

इंस्टाग्राम के लाइव सेशन में सुधांशु ने अपने प्रशंसकों से बात करते हुए अपनी ओर से एक 'जरूरी घोषणा' की। इंस्टा पर सुधांशु के 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

वीडियो में सुधांशु कहते हैं, ''मैं एक डेली सोप के जरिए आपके घर पिछले चार साल से रोज पहुंच रहा हूं। इसमें मैं जो किरदार निभा रहा हूं इसके लिए मुझे दर्शकों का बहुत सारा प्‍यार और नाराजगी भी मिली, लेकिन वह नाराजगी भी एक तरह से प्‍यार ही है। अगर मेरे किरदार को लेकर कोई नाराजगी सामने नहीं आती तो मैं समझता कि मैं सही तरीके से अपना किरदार नहीं निभा रहा हूं।''

उन्‍होंने आगे कहा, "मैं आप सभी को भारी मन से बताना चाहता हूं कि मैं अब 'अनुपमा' शो का हिस्सा नहीं हूं। रक्षा बंधन एपिसोड से मैं शो में काम नहीं कर रहा हूं। इस बात को इतने दिन बीत गए हैं, मैंने सोचा कि कहीं मेरी ऑडियंस मुझसे नाराज न हो, इसीलिए मैंने सोचा कि मेरी जिम्‍मेदारी बनती है कि मैं यह सब आपको खुद बताऊं।''

उन्होंने आगे कहा, "मैं अब शो 'अनुपमा' में वनराज शाह का किरदार नहीं निभा रहा हूं। मैं सभी के प्यार, सम्मान और समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं इस तरह का निर्णय अचानक लेने के लिए माफी चाहता हूं।''

''हमें जीवन में आगे बढ़ना ही पड़ता है। मैं चाहता हूं कि आप भविष्य में भी मेरे काम को ऐसे ही अपना प्यार देते रहें''

सुधांशु ने आखिर में कहा, "मैं कई नए किरदार निभाऊंगा, एक ही भूमिका में आपको बोर नहीं करूंगा। कृपया भविष्य में भी मेरा समर्थन करते रहें।''

इस शो का निर्माण राजन शाही और दीपा शाही ने डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। इसमें रूपाली गांगुली, मदालसा शर्मा और गौरव खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यह स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Aug 2024 3:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story