स्वास्थ्य/चिकित्सा: दक्षिण कोरिया में सरकारी सहायता के लिए 66 दुर्लभ बीमारियों को किया गया नामित
सियोल, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की रोग नियंत्रण एजेंसी ने रविवार को बताया कि इस साल 66 नई दुर्लभ बीमारियों को सरकारी सहायता के लिए नामित किया गया है। इससे अब कुल 1,314 दुर्लभ बीमारियां सरकारी देखरेख के दायरे में आ गई हैं।
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी ने जानकारी दी कि पिछले साल यह संख्या 1,248 थी।
सरकार द्वारा चुनी गई इन बीमारियों के मरीजों के चिकित्सा खर्च को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा सेवा के तहत घटाकर कुल खर्च का केवल 10% कर दिया जाता है। इससे लंबे समय तक इलाज या महंगे इलाज का बोझ कम होता है।
दुर्लभ बीमारियां उन बीमारियों को कहा जाता है जिनके मरीजों की संख्या 20,000 से कम होती है, या जिनकी पहचान में कठिनाई के कारण मरीजों की संख्या अज्ञात रहती है। हर साल सरकार दुर्लभ रोग प्रबंधन अधिनियम के तहत नई दुर्लभ बीमारियों को सहायता के लिए शामिल करती है।
साल 2022 में 54,952 नए दुर्लभ रोग मरीजों का पंजीकरण किया गया।
दूसरी ओर, यूनिटेड नामक एक वैश्विक संगठन, जो निम्न और मध्यम आय वाले देशों में सस्ती चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर काम करता है, ने कोविड-19 महामारी से निपटने में दक्षिण कोरिया की प्रशंसा की है।
यूनिटेड के कार्यकारी निदेशक फिलिप ड्यूनटन ने कहा कि दक्षिण कोरिया ने भविष्य की महामारियों और बीमारियों से निपटने के लिए दुनिया को बेहतरीन सबक दिए हैं। उन्होंने इसे "दुनिया में सबसे अच्छा प्रबंधन" बताया और कहा कि कोरिया ने "अनुशासन, संवाद, सामूहिक बुद्धिमत्ता और जिम्मेदारी" का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है।
दक्षिण कोरिया यूनिटेड का एक प्रमुख दानदाता है। इस देश ने 2023 के अंत तक इस संगठन को कुल 95 मिलियन डॉलर का योगदान दिया है और इसके कार्यकारी बोर्ड का हिस्सा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Dec 2024 3:20 PM IST