बॉलीवुड: 'पटना शुक्ला' में रवीना टंडन ने किरदार तन्वी शुक्ला के लिए सीखा पटना 'लहजा'
मुंबई, 15 मार्च (आईएएनएस)। 'पटना शुक्ला' में तन्वी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन ने फिल्म में अपने किरदार से बहुत कुछ सीखा। साथ ही उनके जमीनी और घरेलू तौर-तरीकों से भी प्रेरणा ली।
रवीना टंडन ने कहा, "तन्वी शुक्ला एक ऐसा किरदार है जिससे हर कोई जुड़ाव महसूस करेगा। मैं तन्वी जैसे कई लोगों से मिली हूं, इसलिए मुझे यह रोल परिचित लगा, जिससे मैं तुरंत उसकी कहानी से जुड़ गई। जिस तरह से वह जीवन में संतुलन बनाने की कोशिश करती है, मैं वास्तव में उसके संघर्षों से मेल खाती हूं।''
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की आगामी फिल्म 'पटना शुक्ला' एक वकील और गृहिणी तन्वी शुक्ला की कहानी है, जो एक छात्रा को रोल नंबर घोटाले में फंसते हुए देखकर मामले को अपने हाथों में लेती है, जो उसके करियर के साथ उनके जीवन को भी प्रभावित करता है।
फिल्म के पटना से संबंध के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "तन्वी की जड़ें शहर में हैं, इसलिए मैंने पटना 'लहजा' और लोगों की मानसिकता को समझने में समय बिताया।''
फिल्म के संदेश पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि तन्वी की कहानी देखने के बाद कई महिलाएं इससे प्रेरित होंगी। फिल्म में वह कठिनाइयों के बावजूद, वह सही के लिए लड़ती रही।"
अरबाज खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित, कोर्ट रूम ड्रामा 29 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2024 2:44 PM IST